कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने आज शिक्षा विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे परिसर में भ्रमण किया। कार्यालय में उपस्थित पार्वती बिसेंट को कार्यालयीन समय में अनावश्यक कार्य करते पाया जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी देखी। अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कर्मचारियों से कहा कि न केवल निर्धारित समय पर कार्यालय आए और जाएं, बल्कि अपने कार्यों को भी समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि किसी कार्यालय में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी समय पर नहीं आता और शासन के नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा मौजूद रहे।
दंतेवाड़ा : कलेक्टर ने किया शिक्षा विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण
RELATED ARTICLES