Friday, September 20, 2024
Homeखास खबरबलौदाबाजार : मुख्यमंत्री ने दिया आज जिलें को बड़ी सौगात

बलौदाबाजार : मुख्यमंत्री ने दिया आज जिलें को बड़ी सौगात

जिले के टुण्डरा एवं सोनाखान तहसील कार्यालय के नवीन भवन का हुआ लोकार्पण

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त के रूप में जिले के 1 लाख 68 हजार से अधिक किसानों को 97 करोड़ 46 लाख रूपए से अधिक जारी

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 15 हजार 810 हितग्राहियों को 3 करोड़ 16 लाख 20 हजार रूपए की प्रथम किस्त मुख्यमंत्री ने की जारी

गौधन न्याय योजना अंतर्गत पशुपालकों,महिला समूहों और गोठान समितियों को 19 लाख 36 हजार रुपये से अधिक का हुआ भुगतान

राजस्व प्रकरणों के लिए नवीन ऑनलाइन पोर्टल का भी किया शुभारंभ

 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज निवास कार्यालय से वर्चुअली कार्यक्रम के तहत जिला वासियों को एक साथ अनेकों सौगात दिया है। जिसके तहत विकेंद्रीकरण सुदृढ़ प्रशासन के लिए आम जनता को बड़ी राहत देते हुए जिले के टुण्डरा एवं सोनाखान तहसील कार्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त के रूप में जिले के 1 लाख 68 हजार 471 किसानों को 97 करोड़ 46 लाख 3 हजार 352 रूपए जारी किया गया है। इसी तरह राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 15 हजार 810 हितग्राहियों को 3 करोड़ 16 लाख 20 हजार रूपए की प्रथम किस्त मुख्यमंत्री ने आज जारी किया है। गौधन न्याय योजना अंतर्गत पशुपालकों,महिला समूहों और गोठान समितियों को 19 लाख 36 हजार 534 रुपये का भुगतान किया गया है। इसके साथ ही राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा के लिए ऑनलाइन पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरण की राशि पूर्व में एक नवम्बर को दी जानी थी। किन्तु प्रदेश की जनता की खुशहाली को ध्यान में रखते हुए यह राशि दीपावली से पूर्व आज अंतरित की जा रही है। उन्होंने इसके लिए प्रदेश के किसानों, गोपालकों,मजदूरों,को ढेर सारी बधाई भी दी। साथ ही कहा की राज्य सरकार ने किसानों को उनकी फसल उपज का उचित मूल्य देने,फसल उत्पादकता में वृद्धि एवं फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए किसानों को आदान सहायता राशि दी जा रही है। ताकि लोग अधिक से अधिक आर्थिक रूप से सशक्त हो सके। इससे पहले दिवंगत विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय श्री मनोज मंडावी के रविवार 16 अक्टूबर को आकस्मिक निधन हो जाने पर मुख्यमंत्री सहित सभी उपस्थितजनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। टुण्डरा तहसील कार्यालय के नवीन भवन शुभारंभ पर वर्चुअली कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी से जुड़े हुए थे। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष मोतीराम साहू,उपाध्यक्ष नंदकुमारी साहू,स्थानीय पार्षद गण कलेक्टर रजत बंसल,अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण बड़ी संख्या में  उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने टुण्डरा तहसील कार्यालय के नवीन भवन का फीता काटकर प्रवेश किया। टुण्डरा नवीन तहसील बनने से स्थानीय नागरिकों एवं आस पास के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। टुण्डरा के किसान राजेश साहू ने कहा की कई बार तहसील के

छोटे मोटे कार्य के लिए हमे कसडोल जाना पड़ता था। जिससे हमें आर्थिक एवं मानसिक रूप से नुकसान होता था। सुहेला में तहसील खुलने से याब निश्चित ही समय की भी बचत होगा एवं सभी सुविधाएं हमे प्राप्त होगा। उक्त तहसील के पहले प्रभारी तहसीलदार के रूप में सौरभ चौरसिया कार्य करेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधियों, मीडिया के बन्धु, एसडीएम भूपेन्द्र अग्रवाल, कसडोल तहसीलदार विवेक पटेल,अतिरिक्त तहसीलदार राधेश्याम वर्मा,नायब तहसील सौरभ चौरसिया, पंकज वर्मा सीईओ हिमांशु वर्मा सहित राजस्व एवं पंचायत विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

लाभांवित योजना

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 15 हजार 810 हितग्राहियों को 3 करोड़ 16 लाख 20 हजार रूपए की प्रथम किस्त मुख्यमंत्री ने आज जारी किया है। जिसमें तहसील कसडोल 2867, पलारी 3719, बलौदाबाजार 2579, भाटापारा 2013, लवन 1499,सुहेला 780, सिमगा 2353 हितग्राही शामिल है। इसी तरह गौधन न्याय योजना अंतर्गत पशुपालकों, महिला समूहों और गोठान समितियों को 19 लाख 36 हजार 534 रुपये का भुगतान किया गया है। जिसमें शहरी क्षेत्रों में 50 हजार 86 रूपये एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 लाख 86 हजार 448 रूपये भुगतान किया गया है। उसी प्रकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त के रूप में जिले के 1 लाख 68 हजार 471 किसानों को 97 करोड़ 46 लाख 3 हजार 352 रूपए जारी किया गया है। जिसमें विकासखंड बलौदाबाजार में 27406 किसानों को 15 करोड़ 83 लाख 71 हजार 266 रूपये, पलारी में 33605 किसानों को 19 करोड़ 44 लाख 29 हजार 44 रूपये, कसडोल में 29476 किसानों को 18 करोड़ 6 लाख 91 हजार 794 रूपये, भाटापारा में 19015 किसानों को 11 करोड़ 54 लाख 89 हजार 432 रूपये, सिमगा में 29298 किसानों को 16 करोड़ 83 लाख 27 हजार 990 रूपये एवं बिलाईगढ़ में 29671 किसानों को 15 करोड़ 72 लाख 93 हजार 826 रूपये भुगतान किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular