कलेक्टर श्री जीतेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में जिला खनिज एवं न्यास निधि की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि से सम्बन्ध में चर्चा की गयी। कलेक्टर श्री शुक्ला ने डीएमएफ मद से उच्च और सामान्य प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए मितव्ययिता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहाँ की डीएमएफ मद के आय-व्यय के आडिट एवं कैशबूक़ संधारित किया जाये, डीएमएफ मद के आय-व्यय के आडिट समय पर हों, सभी सामग्री गुणवक्ता पूर्ण हों तभी उसका भुगतान किया जाये, खनिज मद की राशि का आवंटन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभावित स्थानों में निर्धारित अनुपात के आधार पर किया जाए ताकि विकास कार्याे का प्राथमिकता के साथ समय पर पूर्ण हो सके। शिक्षा विभाग से संबंधित स्कूलों के सुदृढ़ीकरण के साथ ही नवाचारों के लिए भी ऐसा प्रावधान किया किया गया है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, नवनियुक्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा सुरुचि सिंह, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव म्हस्के सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बेमेतरा : जिला खनिज संस्थान न्यास निधि की बैठक सम्पन्न
RELATED ARTICLES