भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण प्रस्ताव पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से विचार विमर्श हेतु बीते दिनों कार्यालय सभाकक्ष खैरागढ़ – छुईखदान – गण्डई में कलेक्टर डॉ जगदीश कुमार सोनकर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में राजनीतिक दलों के पदाधिकारीगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। श्री सुनील शर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई, श्री प्रीतम कुमार साहू तहसीलदार खैरागढ़, जनप्रतिनिधि श्री भीखमचंद छाजेड़, श्री आकाशदीप सिंह, श्री अनिल अग्रवाल, श्री नरेन्द्र सोनी, श्री बहादुर कुर्रे, श्री फत्तूराम साहू,श्री मनोज कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान युक्तियुक्तकरण के संबंध जारी निर्देशों से अवगत कराया गया एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों हेतु युक्तियुक्तकरण हेतु तैयार प्रस्ताव पर बैठक में उपस्थित राजनैतिक पदाधिकारीयों से विचार विमर्श किया गया। जिसमें में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73- खैरागढ़ में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 283, नवीन प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की संख्या 0, नवीन अनुभाग / अनुभाग संशोधन हेतु प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की संख्या 12, मतदान केन्द्र भवन का नाम परिवर्तन हेतु प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की संख्या 3, स्थल / भवन परिवर्तन हेतु प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की संख्या 13 है। उपरोक्त प्रस्ताव पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा सहमति व्यक्त की गई।
खैरागढ़ : मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण प्रस्ताव के संबंध में राजनीतिक पदाधिकारियों से की चर्चा
RELATED ARTICLES