लंबित प्रकरणों की समय-सीमा में निराकरण करें-कलेक्टर
कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने मंगलवार को जिला संयुक्त कार्यालय की डंकिनी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आधारभूत संरचनाओं सहित निर्माण कार्य से संबंधित विभाग, निर्माण विभागों से जर्जर सड़कों की स्थिति एवं नये सड़कों की जानकारी सहित निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जिले में विभिन्न निर्माण कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रारंभिक तैयारियों, बारदानों की उपलब्धता आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने योजनाओं से संबंधित बैंकिंग प्रकरणों की समीक्षा भी की। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में वृक्षारोपण करने एवं उचित देखरेख करने के निर्देश दिए। वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र की जानकारी लेते हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने को कहा। बैठक में स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग वाटर पेयजल की व्यवस्था, बच्चों के जाति प्रमाण पत्र, पीडीएस दुकान निर्माण, मिलेट मिशन, गौठान, आवर्ती चराई के संबंध में भी जानकारी ली।
कलेक्टर ने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग टीम भावना के साथ आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री ललित आदित्य नीलम, अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, एसडीएम श्री कुमार बिश्वरंजन, संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेंद्र ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आम लोगों की समस्या व मांग
जिला मुख्यालय में प्रति सप्ताह आयोजित समय सीमा की बैठक के पश्चात जनदर्शन में आम लोगों ने कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के समक्ष उन्हें अपनी समस्या और मांगों से अवगत कराया। इस दौरान जनदर्शन में आये हुए नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों जैसे आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदान करने इत्यादि के संबंध में अपने-अपने आवेदन सौंपे। श्री नंदनवार ने जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आमजनों की समस्याओं एवं मांगों को ध्यानपूर्वक सुन कर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।