Friday, November 15, 2024
Homeखास खबरगरियाबंद : कृषि विज्ञान केन्द्र गरियाबंद में स्पेशल कैम्पेन के तहत स्वच्छता...

गरियाबंद : कृषि विज्ञान केन्द्र गरियाबंद में स्पेशल कैम्पेन के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम

कृषि विज्ञान केन्द्र गरियाबंद में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्पेशल कैम्पेन 2.0 के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के द्वारा विभिन्न गतिधियों के माध्यम से 02 अक्टूबर 2022 से किया जा रहा है। जिसमें गांव में केन्द्र के विशेषज्ञों द्वारा किसानों को स्वच्छता जागरूकता चलाया गया जिसमें गांव में साफ सफाई कृषकों के साथ गांव में सामूहिक भवन, सांस्कृत भवन एवं विद्यालय परिसर एवं सार्वजनिक जगहों के साथ-साथ पूरे गांव के निकासी विस्तार के लिए नालियों की साफ सफाई करके जागरूक करने का कार्य किया गया एवं जिले के ही छुरा विकासखण्ड के स्कूली बच्चों को स्वच्छता संबंधी विभिन्न क्रियाकलाप अपनाने का सुझाव दिया गया। जैसे अपने हाथों एवं कपड़ों की सॉफ सफाई, स्वच्छ कपड़े पहनने, खाने से पहले हाथ धोना एवं स्कूल परिसर व घर पर स्वच्छ वातावरण के लिए परिसर एवं घर की साफ सफाई की जिम्मेदारी ले के कार्य करना एवं हर जगह जहां भी जायें वहां स्वच्छता बनायें रखना व दूसरों को भी इस कार्य के लिए प्ररित करने का सुझाव केन्द्र के विशेषज्ञों द्वारा विस्तारपर्दूक बताया गया। इसके अलावा किसानों को गांव में जाकर अपने घरों के कचरों का उपयोग केचुआ खाद बनाने के लिए जोर दिया गया, ताकि केचुआं खाद की गुणवत्ता बढ़ सके घर से निकलने वाले कचरों को जैसे बचा हुआ खाना, सब्जियों के छिलके, पत्ते इत्यादि खाद्य पदार्थों के बचे हुये या फेके जाने वाले कचरों का उपयोग केचुआ खाद के रूप में करने हेतु जनकारी दी गई। व इससे उत्तम एवं गुणवत्तायुक्त खाद बनाने के लिए जोर दिया गया। साथ ही स्वच्छता जागरूकता अभियान गांव में चलाया गया। इस स्पेशल केम्पेन 2.0 के अंतर्गत आफिस परिसर की भी साफ सफाई की गई साथ ही पेपर संबंधी आफिस कचरों का भी निपटान किया गया एवं वेस्ट टू वेल्थ प्रोग्राम के अंतर्गत गोबर से कम्पोस्ट खाद, वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाकर आय अर्जित करने का सुझाव किसानों को दिया गया। साथ ही गौमूत्र से जैविक कीटनाशक बनाने का सुझाव कृषकों केन्द्र के विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। हमारे कृषक उत्पादन संगठन कि निदेशक एवं सदस्यों को भी इस स्पेशल केम्पेन 2.0 के उद्देश्य के बारे में विभिन्न विषयों के माध्यम से केन्द्र के द्वारा किये गये कार्यक्रमों के माध्यम से बताया गया एवं उनके एफ.पी.ओ. सदस्यों को भी स्वच्छता संबंधी जागरूकता फैलाने का सुझाव व आग्रह किया गया। जिससे कि अपने ग्राम व तहसील का नाम स्वच्छता की श्रेणी में अग्रणी रहे। इस संपूर्ण कार्यक्रमों एवं जागरूकता अभियानों में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं डॉ. ईश्वर सिंह के मार्ग दर्शन में श्री मनीषआर्या, डॉ शालुअन्न अब्राहम, डॉ. ईशु साहू श्री प्रवीण कुमार जामरे श्री तुषार मिश्रा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे साथ ही कृषकगण, विद्यालय के छात्र छात्राएं एफ.पी.ओ. के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस सपूर्ण कार्यक्रम संबंधी लगभग 45 ट्वीट व रिट्वीट भी ट्वीटर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular