
कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशानुसार इस बार की दीपवली में पटाखा दुकान पंण्डाल एवं अस्थाई संनरचनाओं में आग की घटनाओं कों दृष्टिगत रखते हुऐ आई एस स्टैण्डर्ड (आई एस 8758) के तहत दिशा निर्देश जारी किए गए है, इसी अनुक्रम में दिपावली का त्यौहार बडी मात्रा में अतिशबाजी की जाती है, अतिशबाजी के कारण अनेक स्थानों पर अग्निजनित दुर्घटनाये घटित होनें की संभावना बनी रहती है, जिसकी रोक थाम के लिए अग्निशमन दलमय टिम को घटना जनित स्थानों पर तत्काल पहुचना आवश्यक होता है जिसके लिए 12 सदस्य टिम गठीत की गई है, ताकि तत्काल अग्निजनित स्थल पर पहुॅच सके। अग्निहादसों की आशंका को देखते हुए जिला अग्निशमन अधिकारी शेखर बोडवनकर, उपनिरिक्षक राकेश पाण्डेय, दमकल प्रभारी विकाश शुक्ला, के टिम इस बार जिले में लगें पटाखा दुकान पंण्डाल एवं अस्थाई संनरचनाओं की सुरक्षा को लेकर सर्वे करेगा। सुरक्षा के लिहाज से दुकानों में ही पर्याप्त अग्निशामक यंत्र, पानी का जार एवं बालू की उपलब्धता एवं उपयोग के तरिके कि जानकारी को परखेंगे।