Tuesday, April 22, 2025
HomeUncategorizedमुंगेली : जिला पंचायत सीईओ ने विकासखण्ड लोरमी अंतर्गत विभिन्न गौठानों का...

मुंगेली : जिला पंचायत सीईओ ने विकासखण्ड लोरमी अंतर्गत विभिन्न गौठानों का किया निरीक्षण

तकनीकी सहायकों की बैठक लेकर मनरेगा के तहत अप्रारंभ कार्य को शीघ्र शुरू कराने के दिए निर्देश

 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत ने विकासखण्ड लोरमी के अंतर्गत ग्राम बघमार, गोल्हापारा, घुठेली व कुकरहट्टा भांठा में शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत निर्मित गौठानों का निरीक्षण कर विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गौठानों में एक माह के भीतर मुर्गी शेड, बकरी शेड, एसएचजी शेड और वर्मी टांके के निर्माण कार्य को पूर्ण कर शीघ्र आजीविकामूलक गतिविधि संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठान में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेता पशुपालकों से शीघ्र गोबर खरीदी भी शुरू करने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजपूत ने जनपद पंचायत लोरमी के तकनीकी सहायकों की बैठक लेकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत लक्ष्य के अनुरूप मानव रोजगार दिवस सृजित करने, अप्रारंभ कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ कर अधिक से अधिक पंजीकृत श्रमिकों को संलग्न करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनरेगा के सहायक परियोजना अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular