Sunday, September 22, 2024
Homeखास खबरकवर्धा : कवर्धा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 14 हजार...

कवर्धा : कवर्धा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 14 हजार 126 हितग्राहियों को जारी हुआ राशि

ग्रामीणों को मिलेगी राहत, निर्माण कार्य में आएगी तेजी

 

कबीरधाम जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों की राशि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई है। कुल 14 हजार 126 हितग्राहियों के लिए राज्य सरकार ने 22 करोड़ 68 लाख 24 हजार रुपए संबंधित हितग्राहियों के खाते में अंतरित किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक के विभिन्न आवास के हितग्राहियों को राशि जारी किया गया है जिसमें प्रथम किस्त द्वितीय किस्त तृतीय एवं चतुर्थ किस्त की राशि सम्मिलित है। 30 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि प्रदान की जा रही है। इसी तरह 546 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त की राशि 1290 हितग्राहियों को तृतीय किस्त की राशि एवं 12260 हितग्राहियों को चतुर्थ क़िस्त की राशि प्रदान की जा रही है।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवास के हितग्राहियों को राज्य शासन द्वारा उनके निर्माण स्तर के अनुसार राशि अंतरित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जनपद पंचायत कवर्धा बोड़ला पंडरिया एवं लोहारा क्षेत्र में हो रहे आवास के निर्माण कार्यों के लिए यह राशि जारी की गई है। जिसमें प्रथम किस्त की राशि के रूप में 13 लाख 37 हजार रुपए द्वितीय किस्त के लिए 2 करोड़ 46 लाख 72 हजार रुपए तृतीय किस्त के लिए 5 करोड़ 70 लाख 1 हजार रुपए एवं चतुर्थ क़िस्त के लिए 14 करोड़ 38 लाख 500 रुपए शासन द्वारा सीधे हितग्राहियों को प्रदान की जा रही है। राशि मिल जाने से जिले के आवास हितग्राहियों को बहुत राहत मिलेगी तथा उनके रुके कार्य पूरे हो सकेंगे। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि आवास की राशि चार किस्तों में प्रदान की जाती है जिसमें निर्माण के अलग-अलग स्तरों पर राशि प्रदान करने की कार्यवाही जियो टैगिंग के उपरांत होती है। सभी हितग्राहियों को राशि उनके संबंधित बैंक खातों में शासन द्वारा सीधे अंतरित की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular