Sunday, September 22, 2024
Homeखास खबरमुंगेली : खरीफ विपणन वर्ष 2022-23

मुंगेली : खरीफ विपणन वर्ष 2022-23

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी
जिले में अब तक 02 लाख 60 हजार 685 मीट्रिक टन धान की खरीदी
66 सहकारी समितियों के 100 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से की जा रही है खरीदी

राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2022-2023 हेतु जिले में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 01 नवंबर से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री राहुल देव के कुशल मार्ग निर्देशन में धान खरीदी का कार्य जिले के सभी 66 सहकारी समितियों के 100 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से नियमित रूप से किया जा रहा है। जिले में अब तक 02 लाख 60 हजार 685 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।
जिला विपणन अधिकारी श्री शीतल भोई ने बताया कि उपार्जन केंद्र अखरार में 03 हजार 477 मीट्रिक टन, कंतेली में 02 हजार 35 मीट्रिक टन, देवरी में 01 हजार 869 मीट्रिक टन, किरना में 03 हजार 19 मीट्रिक टन, कोदवा में 02 हजार 612 मीट्रिक टन, खुटेरा में 02 हजार 180 मीट्रिक टन, खुड़िया में 02 हजार 705 मीट्रिक टन, खपरीकला में 02 हजार 218 मीट्रिक टन, खाम्ही में 03 हजार 330 मीट्रिक टन, साल्हेघोरी में 03 हजार 169 मीट्रिक टन, गुरूवाईनडबरी में 02 हजार 636 मीट्रिक टन, झोंका में 02 हजार 285 मीट्रिक टन, गीधा 02 हजार 323 मीट्रिक टन, धरमपुरा में 02 हजार 225 मीट्रिक टन, धरदेई में 04 हजार 486 मीट्रिक टन, चकरभाटा में 03 हजार 983 मीट्रिक टन, चंद्रखुरी में 03 हजार 140 मीट्रिक टन, चंदली में 01 हजार 982, झाफल में 01 हजार 314 मीट्रिक टन, छटन में 04 हजार 355 मीट्रिक टन, जरहागांव में 02 हजार 645 मीट्रिक टन, अमलीकापा में 01 हजार 190 मीट्रिक टन, अमोरा में 01 हजार 268 मीट्रिक टन, कुकुसदा में 01 हजार 37 मीट्रिक टन, जेवरा में 01 हजार 60 मीट्रिक टन, पुछेली 01 हजार 43 मीट्रिक टन, टेढ़ाधौरा में 02 हजार 461 मीट्रिक टन, दुल्लापुर में 02 हजार 623 मीट्रिक टन, पौनी में 03 हजार 799 मीट्रिक टन, भालापुर में 02 हजार 477 मीट्रिक टन, डिंडौरी में 03 हजार 841 मीट्रिक टन, कोदवामहंत में 02 हजार 01 मीट्रिक टन, डोंगरिया में 03 हजार 311 मीट्रिक टन, तरवरपुर में 02 हजार 220 मीट्रिक टन, मदनपुर में 03 हजार 575 मीट्रिक टन, तेलियापुरान में 03 हजार 363 मीट्रिक टन, दशरंगपुर में 02 हजार 206 मीट्रिक टन, दाउकापा में 02 हजार 809 मीट्रिक टन, धनगांव में 01 हजार 924 मीट्रिक टन और धान उपार्जन केंद्र धुमा में अब तक 02 हजार 566 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।
इसी तरह धान उपार्जन केंद्र सांवतपुर में 01 हजार 837 मीट्रिक टन, नवागांव में 03 हजार 560 मीट्रिक टन, नवागांव घु. में 02 हजार 228 मीट्रिक टन, निरजाम में 03 हजार 202 मीट्रिक टन, बांकी में 01 हजार 910 मीट्रिक टन, पंडरभट्ठा में 04 हजार 228 मीट्रिक टन, पड़ियाईन में 03 हजार 752 मीट्रिक टन, पथरगढ़ी में 04 हजार 551 मीट्रिक टन, जुनवानी में 03 हजार 516 मीट्रिक टन, पथरिया में 02 हजार 833 मीट्रिक टन, खम्हरिया में 01 हजार 219 मीट्रिक टन, पदमपुर में 01 हजार 194 मीट्रिक टन, फरहदा में 01 हजार 638 मीट्रिक टन, बिरगांव (जरहागांव) में 787 मीट्रिक टन, पीपरलोड में 01 हजार 955 मीट्रिक टन, झगरहट्टा में 02 हजार 09 मीट्रिक टन, फंदवानी में 02 हजार 604 मीट्रिक टन, फुलझर में 03 हजार 162 मीट्रिक टन, लीलापुर में 02 हजार 194 मीट्रिक टन, बदरा में 02 हजार 76 मीट्रिक टन, घोरपुरा में 02 हजार 589 मीट्रिक टन, टेमरी में 03 हजार 914 मीट्रिक टन, बुंदेली में 01 हजार 859 मीट्रिक टन, ठकुरीकापा में 02 हजार 16 मीट्रिक टन, बरेला में 02 हजार 96 मीट्रिक टन, विचारपुर में 02 हजार 617 मीट्रिक टन, बोड़तरा में 04 हजार 331 मीट्रिक टन, भटगांव में 02 हजार 558 मीट्रिक टन, भठलीकला में 02 हजार 108 मीट्रिक टन, भालूखोंदरा में 03 हजार 336 मीट्रिक टन, मुंगेली में 02 हजार 374 मीट्रिक टन, उजियारपुर में 01 हजार 953 मीट्रिक टन, तेलीमोहतरा में 02 हजार 791 मीट्रिक टन, मनोहरपुर में 02 हजार 264 मीट्रिक टन, मसनी में 02 हजार 494 मीट्रिक टन, रैतराकला में 02 हजार 545 मीट्रिक टन, ककेड़ी में 02 हजार 165 मीट्रिक टन, रामबोड़ 02 हजार 483 मीट्रिक टन, लगरा में 02 हजार 380 मीट्रिक टन, लालाकापा में 02 हजार 883 मीट्रिक टन, लोरमी में 04 हजार 105 मीट्रिक टन, केंवटाडीह में 826 मीट्रिक टन, गोइंद्री में 01 हजार 751 मीट्रिक टन, लौदा में 02 हजार 337 मीट्रिक टन, नवाडीह में 02 हजार 911 मीट्रिक टन, वेंकट नवागांव में 02 हजार 264 मीट्रिक टन, सकेत में 02 हजार 329 मीट्रिक टन, सेमरकोना में 02 हजार 239 मीट्रिक टन, सरगांव में 03 हजार 04 मीट्रिक टन और धान उपार्जन केंद्र पैजनिया में अब तक 01 हजार 822 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।
इसी क्रम में धान उपार्जन केंद्र सुरेठा में 04 हजार 980 मीट्रिक टन, सांवा में 03 हजार 01 मीट्रिक टन, विचारपुर (शुक्लाभाटा) में 03 हजार 198 मीट्रिक टन, सिंगारपुर में 02 हजार 813 मीट्रिक टन, सिंघनपुरी में 03 हजार 618 मीट्रिक टन, सिलतरा में 02 हजार 926 मीट्रिक टन, गंगद्वारी में 03 हजार 514 मीट्रिक टन, सिलदहा में 02 हजार 783 मीट्रिक टन, हथनीकला में 02 हजार 593 मीट्रिक टन और धान उपार्जन केंद्र हिंछापुर में अब तक 02 हजार 693 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular