Sunday, November 24, 2024
Homeखास खबरपूजा शर्मा (मोहनी एल्बम फेम)शील वर्मा नजर आएंगे छत्तीसगढ़ी फिल्म "ले चलहु...

पूजा शर्मा (मोहनी एल्बम फेम)शील वर्मा नजर आएंगे छत्तीसगढ़ी फिल्म “ले चलहु अपन दुवारी” 13 जनवरी से प्रदर्शित

पूजा शर्मा (मोहनी एल्बम फेम)शील वर्मा नजर आएंगे छत्तीसगढ़ी फिल्म “ले चलहु अपन दुवारी” 13 जनवरी से प्रदर्शित –

0. रायपुर श्याम सिनेमा पीवीआर मैग्नेटो मल्टीप्लेक्स सहित प्रदेश के 31 सेंटर्स में….

रायपुर. “पापकार्न फिल्म्स” प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता देवनारायण साहू और उत्तरा कुमार साहू फिल्म के लेखक

कॉस्टन साहू और डायरेक्शन मृत्युंजय सिंह की आगामी 13 जनवरी को “ले चलहु अपन दुवारी “पूरे प्रदेश में प्रदर्शित की जा रही है। फ़िल्म को कैमरे में बेहतरीन तरीके से कैद किया है आरुषि बागेश्वर ने.. फिल्म की सूटिंग छत्तीसगढ़ के विभिन्न रोमांटिक एवं दर्शनीय स्थानों पर की गई है। निर्माताओ ने बताया कि फिल्म का निर्माण छत्तीसगढ़ की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर केंद्रित है। इस फिल्म में देशप्रेम के साथ साथ इमोशन एवं कामेडी का भी भरपूर समावेश किया गया है! फिल्म निर्माण में कहीं से कोई कमी न रह जाय इसके लिए सभी आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है। इसके लिए पूरी टेक्निकल टीम मुम्बई से छत्तीसगढ़ आयी थी। फिल्म मेकिंग की पूरी टीम नव युवाओं से प्रेरित है और इन लोगों ने भरपूर जज्बे उमंग के साथ अपने काम को बखूबी से अंजाम दिया है। फिल्म के लेखक, डायरेक्टर एवं डीओपी सभी पच्चीस से तीस साल के बीच के युवा हैं! सभी युवा टीम का बीच ऐसी फिल्म परोसने का है जिसे देखकर दर्शक बार- बार फिल्म को जरूर देखना चाहें और यह फिल्म छालीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बना सके ! इरादा दर्शकों के

फिल्म में छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों के साथ ही मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी काम किया है। नायक की भूमिका में” शील वर्मा “एवं नायिका “पूजा शर्मा” ( मोहनी एल्बम फेम) हैं। इसके साथ साहेबदास मानिकपुरी, अक्षय वर्मा, विजय मिश्र, नरेंद्र दावड़ा, सुमित्रा साहू, मनीषा खोब्रागडे ने फिल्म में अहम किरदार निभाया है! फ़िल्म संगीत मोनिका वर्मा, तुषान्त कुमार एवं तुषान्त सोलंकी व सिद्धान्त निराला ने गानों को कर्णप्रिय बनाया है । फ़िल्म को एडिट किया है संतु ने तो एक्सिक्यूटिव प्रोडक्शन की जिमेडर उठाई है अब्दुल वाहिद ने फिल्म की पूरी टीम को आशा ही नहीं अपितु पूरा विश्वास है कि “ले चलहुं अपन दुवारी” फिल्म दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने में जरूर सफल होगी!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular