Saturday, November 23, 2024
Homeखास खबरविधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने दी विभिन्न शासकीय विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष...

विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने दी विभिन्न शासकीय विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष की सौगात

धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र ने किया विभिन्न शासकीय विद्यालयो में 1 करोड़ 10 लाख के अतिरिक्त कक्ष और मरम्मत कार्य का भूमिपूजन….

 

रायपुर /धरसीवां । धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज ग्राम पंचायत बाना, चिखली, सेड़ीखेड़ी, धनेली, गोमची, गुमा, निमोरा, तुलसी, बड़ौदा, साकरा, गिरौद, पठारीडीह, सम्मानपुर के शासकीय प्राथमिक शाला एवं मिडिल और हायर सेकेंडरी विद्यालय में ग्रामीण यांत्रिकी के अंतर्गत धरसीवा विकासखंड के विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष एवं मरम्मत कार्य हेतु लगभग एक करोड़ 1 करोड़ 10 लाख रुपए का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया।

 

इस अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा नए भवन के बनने से निश्चित ही यहां के विद्यार्थियों का लाभ होगा साथ ही हमारी सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा क्रांति चल रही है प्रदेश भर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर शिक्षा का नया इतिहास लिखा जा रहा है जिससे प्रदेश के उस वर्ग का विकास हो रहा है जिनकी आय निम्न हैं जो लोग कभी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करने में असमर्थ थे आज निशुल्क अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और अपने गांव अपने क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं साथ हमारी सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चल रही हैं जिससे लगातार प्रदेश नई ऊंचाइयां छू रहा है प्रदेश सरकार की योजनाएं आज देश भर में मॉडल बन चुकी हैं।

इस अवसर में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष उतरा कमल भारती, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा, जनपद सदस्य नीतू साहू, हेमप्रभा यदु, राजेश वर्मा, ईश्वर निषाद, ग्राम पंचायत सरपंच शांति वर्मा, प्रमोद शर्मा, मंटोरा साहू, गजानंद पुरी गोस्वामी, हरिशंकर सोनवानी, जंजीरा महिलाग, लक्ष्मण पटेल, बुधराम धीवर, पंकज नायक, सी के नायक, यशवंत वर्मा मुन्ना निषाद,कमल भारती,नंदू यादव, अश्वनी वर्मा, देवानंद वर्मा, प्रेम यादव, आयुष वर्मा सहित विभाग के अधिकारी चर कर्मचारी और भारी संख्या में विद्यार्थी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular