दिनांक 5 मई 2023 की संध्या 5 बजे से महादेव घाट रायपुर में करणी सेना परिवार छ.ग. द्वारा लगातार छठवीं बार “खारुन गंगा महाआरती” एवं “हटकेश्वर महादेव का पूजन” बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक माह की पूर्णिमा की संध्या को की जा रही यह आरती निरंतर क्रम में 6वें चरण में संपन्न होने जा रही है। कार्यक्रम में inh न्यूज़ रायपुर के बिज़नेस हेड श्री नीलेश द्विवेदी मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे साथ ही रायपुर के भजन सम्राट लल्लु महाराज के सुमधुर भजनों की लगेगी स्वर लहरियाँ।
ज्ञात हो कि करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में यह महाआरती दिसंबर 2022 की पूर्णिमा की संध्या से आयोजित हुई जो इन 6 महीनों में विशाल रूप ले चुकी है। इस महाआरती में प्रत्येक माह हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर दीप दान कर पुण्य में सहभागी हो रहे हैं।
श्री तोमर समेत करणी सेना के विभिन्न प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारियों तथा करणी सैनिकों ने समस्त सनातनी श्रद्धालुओं से इस महाआरती में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है।
श्री तोमर का कहना है कि उन्होंने बनारस की तर्ज़ पर महादेव घाट रायपुर में जिस खारुन गंगा महाआरती का आगाज़ किया वह शुभ फ़ल देने वाली तो है ही साथ ही हिन्दू समाज के एकत्रीकरण एवं सामाजिक मेल मिलाप की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण सिद्ध हो रही है।