Saturday, November 23, 2024
Homeखास खबरविधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने पार्षद एवम जोन कमिश्नर के साथ किया...

विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने पार्षद एवम जोन कमिश्नर के साथ किया जलमग्न क्षेत्रो का दौरा*

उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा अपने क्षेत्र के लिए काफी संवेदनशील है उन्होंने बरसात से प्रभावित आनंद नगर क्षेत्र का व्यापक दौरा किया शहर के विभिन्न स्थानों का निकासी जल इन्ही क्षेत्रों से होकर गुजरती है नाली जाम होने की स्थिति में बरसात का जल घरों में आने लगे है बरसात के लगने से श्री जुनेजा ने जलमग्न क्षेत्र गुरुद्वारे एवम इससे लगी गलियों में क्षेत्र पार्षद श्री कामरान अंसारी निगम कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी ने अपने अधिकारियो के साथ डुबान क्षेत्र का निरीक्षण किया एवम गुरुद्वारे के बगल से निकलने वाली नालियों में गाद जमा है जिसे श्री जुनेजा ने निगम से सफाई कर्मी लगाकर सफाई के निर्देश दिए आवश्कता पड़ने पर गुरुद्वारे के बगल नालियों में बने शौचालय को तोड़कर जमी नालियों के मलबे को निकाला जाएगा इसके आलावा पीछे बस्ती में जलमग्न न हो उसके लिए निजी जमीन से अस्थाई नाली निकासी निर्माण कार्य किया जा रहा है इसके अलावा श्री जुनेजा ने आनंद नगर में बड़ी नाली निर्माणधीन कार्य का भी निरीक्षण किया एवम अधिकारियो पर नाराजगी जताई उन्होंने कहा की यह कार्य बरसात के पूर्व की जानी चाहिए इसके आलावा वहा खुले छड़ ऐसे ही छोड़ दी गई है ना सुरक्षा का मापदंड है ना कोई उपाय जिस पर ठेकेदार एवम निगम आयुक्त को निर्देशित कर कार्य को जल्द करने एवम सुरक्षात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम उठाने को कहा शहर के बीचों बीच बने एक्सप्रेस वे के नीचे शहर का सबसे बड़ा नाला अरमान नाला की भी स्थिति अच्छी नहीं है जगह जगह बोल्डर के बने दीवाल धसकने लगे है जिससे बरसात के पानी से पीछे लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है श्री जुनेजा ने बरसात के पूर्व इसे कुछ दिनों पूर्व समक्ष रहकर सफाई अभियान चलाई थी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular