Saturday, April 19, 2025
HomeUncategorizedपसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ, जोकि रजिस्टर्ड संस्था के रूप में...

पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ, जोकि रजिस्टर्ड संस्था के रूप में कार्य कार्वरही है।

पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ, जोकि रजिस्टर्ड संस्था के रूप में कार्य कार्वरही है।पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ के पंच प्रण एवं पंच निष्ठा को लेकर कार्यकारणी तैयार की गई है। भारतीय जनता पार्टी ने पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति का गठन इस उद्देश्य से किया है कि सिर्फ वोट बैंक माने जाने वाले मुस्लिम समाज को उनका वास्तविक अधिकार दिलाया जा सके। देश के हरेक मुस्लिम व्यक्ति तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना ही इस समिति का मुख्य उद्देश्य है। समिति द्वारा आज रायपुर के अमन नगर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विशेष रूप से पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति के मुख्य संरक्षक के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति द्वारा एजाज कुरैशी को प्रदेश अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया। कार्यक्रम का आयोजन एक हॉल में किया गया था, जहां पर मुख्य संरक्षक जनाब इरफान अहमद ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी और हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति का गठन किया गया है। जिसका एकमात्र लक्ष्य, पिछले 60 वर्षों में मात्र वोटबैंक माने जाने वाले मुस्लिम समाज को उनका वास्तविक हक दिलवाना है। पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति खासतौर पर मुस्लिम समाज का आर्थिक व सामाजिक उत्थान करना सबसे प्रमुख उद्देश्य है। साथ ही पसमांदा मुस्लिम समाज के बच्चे एवं बच्चियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए जागरूक करना तथा समाज को सशक्त एवं समृद्ध बनाने का प्रयास कर राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जागरूक करना है। साथ ही साथ ही समाज के मध्य जाकर राष्ट्र एवं सभी धर्म, सभी जाति, सभी वर्ग के बीच सौहार्द एवं सद्भावना स्थापित करना ही समिति व भाजपा का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक जनाब इरफान अहमद, जनाब गुलाम अली खटाना जी सांसद राज्य सभा, जनाब अकबर सुप्रसिद्ध चित्रकार ब्रांड एंबेसडर, संरक्षक जनाब सरफराज अली, एहसान अब्बासी राष्ट्रीय अध्यक्ष, मखमूर इकबाल खान प्रदेश प्रभारी पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति एवं नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एजाज कुरैशी पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular