प्रार्थी साकेत जैन ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह राजनांदगांव का निवासी है तथा टाटीबंध रायपुर मंे सी जी एग्रोटेक में प्रायवेट कार्य करता है।
प्रार्थी दिनांक 17.06.23 को दोपहर में मौदहारा के.के. रोड स्थित अतुल आटो पार्टस में गाडी का पार्ट्स लेने आया था,
दुकान में सामान नहीं मिलने पर वह दुकान से निकल गया कुछ दूर जाने के बाद प्रार्थी को याद आया
कि वह अपना बैग दुकान में ही भूल गया जिस पर प्रार्थी तुरंत दुकान में वापस जाकर देखा तो उसका बैग नहीं था
दुकानदार एवं आसपास के लोगों से पूछताछ तलाश करने पर भी बैग का पता नहीं चला। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी का बैग जिसमें नगदी रकम 75,000/- रूपये, मोबाईल फोन, लैपटॉप का चार्जर, चाबी व अन्य दस्तावेज रखा था
को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 138/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में पूर्व में प्रकरण में संलिप्त आरोपी राजेश यादव उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 33,000/- रूपये जप्त किया जा चुका है।
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी जानसन मसीह घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा लगातार उसके छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी जानसन मसीह को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन क्र सीजी/07/बीएच/8867 जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी – जानसन मसीह पिता कुमार मसीह उम्र 38 साल निवासी गांधी नगर आदर्श नगर थाना कुम्हारी दुर्ग।*