Saturday, November 23, 2024
Homeराजनीति*मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात से नहीं बनेगा युवाओं का भविष्य - प्रदीप*

*मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात से नहीं बनेगा युवाओं का भविष्य – प्रदीप*

*मुख्यमंत्री जी, युवाओं को भेंट मुलाकात नहीं चाहिए रोजगार – प्रदीप*

 

*चुनावी वर्ष में युवाओं से भेंट मुलाकात के नाम छत्तीसगढ़ के युवाओं को भ्रमित कर रही है कांग्रेस*

 

 

अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा आगामी 23 जुलाई को प्रदेश में होने वाले युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ के युवाओं को भेंट मुलाकात नहीं रोजगार चाहिए। मुख्यमंत्री श्री बघेल जी युवा भेंट मुलाकात के नाम पर चुनावी वर्ष में युवाओं को याद करते हुए चुनावी लाभ लेना चाहते हैं जो कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ एक दिखावा और छलावा मात्र है। उन्होंने कहा कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ के पंजीकृत लगभग 25 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात की थी आज चला चली की बेला में मुख्यमंत्री श्री बघेल को युवाओं की याद आ रही है। प्रदीप साहू ने कहा प्रदेश भर में सरकारी भर्तियों के नाम पर वाहवाही लूटने वाली सरकार की असलियत यह है की शासन स्तर पर विभिन्न विभागों में भर्तियों की अनुमति तो निकाल दिया पर प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं ना उन पदों की परीक्षा की जा रही है ना ही साक्षात्कार किया जा रहा है। यही कारण है कि प्रदेश के युवा मुखर होकर सरकार का विरोध कर रहे है और मंत्री तक के बंगले का घेराव कर रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार ने सभी वर्गों को छलने का काम किया है, ठगने का काम किया है और सरकार की जनविरोधी नीतियों से सबसे ज्यादा प्रताड़ित और प्रभावित छत्तीसगढ़ के युवा हुए है। उन्होंने कहा सरकार में अगर थोड़ी सी भी नैतिकता है तो प्रदेश के विभिन्न विभाग में नौकरी के लिए जो विज्ञापन निकाला गया है उस पर चुनाव के पूर्व तत्काल भर्ती कर युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाए तब जाकर मुख्यमंत्री जी का भेंट मुलाकात कार्यक्रम सार्थक होगा अन्यथा यह माना जाएगा कि सरकार युवाओं को भेंट मुलाकात के नाम पर गुमराह कर रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular