Friday, November 22, 2024
Homeखास खबररेस्टोरेंट, कैफे एवं क्लब की, की गई आकस्मिक चेकिंग

रेस्टोरेंट, कैफे एवं क्लब की, की गई आकस्मिक चेकिंग

रायपुर पुलिस का नशे के विरूद्ध व्यापक जन-जागरूकता मुहिम ‘‘हैलो जिंदगी’’ के तहत् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रशांत अग्रवाल द्वारा रेस्टोरेंट, कैफे, क्लब, ढ़ाबा एवं होटल की आकस्मिक चेकिंग के निर्देश देने के साथ ही रेस्टोरेंट, कैफे, क्लब, ढ़ाबा एवं होटल को निर्धारित समयावधि में बंद कराने निर्देशित किया गया है।

 

जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध  अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में दिनांक 23.07.23 की रात्रि  मंयक गुर्जर (भा.पु.से) नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक,  दिनेश सिन्हा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम,  मनोज कुमार धु्रव नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, अविनाश मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक उरला,  जितेन्द्र चन्द्राकर नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर,  सुरेश ध्रुव नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती,

सुश्री ललिता मेहर उप पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. तथा सुश्री कल्पना वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक माना के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक गिरीश तिवारी एवं निरीक्षक गौरव तिवारी सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के अन्य अधि./कर्म. की अलग – अलग कुल 08 टीमें गठित कर रायपुर स्थित टीटोस क्लब रायपुरा डी डी नगर,

फ्लोरेंस क्लब व्ही आई पी रोड तेलीबांधा, जूक क्लब व्ही आई पी रोड तेलीबांधा, ई डी एल होटल एण्ड रेस्टोरेंट पण्डरी, एफ टी बी होटल एण्ड रेस्टोरेंट व्ही आई पी रोड तेलीबांधा, स्काई लाउंज क्लब व्ही आई पी रोड तेलीबांधा, सीमर्स होटल पण्डरी तथा बीडी क्लब पीटीएस चौक माना में दबिश देकर आकस्मिक चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान पुलिस टीम के अधिकारियों द्वारा रेस्टोरेंट, कैफे एवं क्लब संचालकों को चोरी छिपे हुक्का नहीं पिलाने, अवैध रूप से शराब बिक्री नहीं करने सहित लोगों को बैठाकर शराब न पिलाने तथा निर्धारित समयावधि में रेस्टोरेंट, कैफे एवं क्लब को बंद करने समझाईश दिया गया।

इस दौरान 2 लोगो से इलेक्ट्रिक सिगरेट जप्त होने से उनके खिलाफ कोटपा act के तहत कार्यवाही की गई साथ ही Tittos बार में लाइसेंस नियमों का उल्लघंन करते पाए जाने से उनके खिलाफ आबकारी विभाग को कार्यवाही करने के लिए पत्राचार किया गया है l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular