पंडित रविशंकर शुक्ला वार्ड में सेवा सदन पार्षद कार्यालय में निशुल्क सिलाई एवं कढ़ाई की क्लासेस की शुरुआत आज से की गई जिसमें लगभग 105 महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था इसमें दो प्रशिक्षित डिप्लोमा करी हुई शिक्षकों से प्रशिक्षण निशुल्क महिलाओं के लिए दिया जा रहा है जिसमें महिलाओं को सिलाई एवं कढ़ाई कराया जाएगा पार्षद ने बताया कि दोनों टीचरों को 20 साल का सिलाई एवं कढ़ाई का एक्सपीरियंस है कामना ठाकुर जी और मेहरून निशा जी दोनों शिक्षकों ने सैकड़ों बच्चों को पहले प्रशिक्षित किया है इस प्रशिक्षण शिविर में रविशंकर शुक्ला लाल बहादुर शास्त्री वार्ड गुरु गोविंद सिंह वार्ड एवं हेमू कल्याणी एवं तेलीबांधा की भी महिलाओं ने हिस्सा लिया है इसीलिए दो-दो घंटे की दो क्लासेस प्रतिदिन लगाई जाएगी
महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए वार्ड पार्षद एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी का एक और प्रयास
RELATED ARTICLES