भिलाई| मंगलवार की सुबह को टाउनशिप के सेक्टर 4 में बड़ा हादसा हो गया। 52 वर्ष पुरानी दो पानी टंकियां 10 सेकंड में भर-भराकर ढह गई
15 वर्षों से इन टंकियों में लीकेज की वजह से लगातार रिसाव हो रहा था। अंतिम बार 10 वर्ष पहले रिपेयर किया गया था।
उसके कुछ समय बाद टंकियों से फिर रिसाव होने लगा। इसे रिपेयर कराने विभागीय अफसरों ने कई नोटशीट चलाई लेकिन प्रबंधन ने एक्शन नहीं लिया और मंगलवार को यह हादसा हो गया।
हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसा सुबह 6.03 बजे हुआ। पानी सप्लाई शुरू करने के लिए वाल्व खोलने दो पंप ऑपरेटर सुबह साढ़े पांच बजे पहुंचे थे।
वे साढ़े 6 बजने का इंतजार कर रहे थे। दोनों पानी टंकियों में क्षमता अनुरूप 18-18 लाख लीटर पानी भरा हुआ था।
करीब 6 बजे अचानक 52 वर्ष पहले बनी सबसे पुरानी टंकी में रिसाव एकदम से बढ़ गया।