Friday, November 22, 2024
Homeराजधानीमहापौर एजाज ढेबर ने रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय सहित बैडमिंटन खेलकर...

महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय सहित बैडमिंटन खेलकर दी नवनिर्मित बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस मिनी इंडोर स्टेडियम के लोकार्पण की शानदार सौगात

रायपुर-आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 1 के अंतर्गत बाल गंगाधर तिलक वार्ड नम्बर 18 के तिलक नगर में अधोसंरचना मद से लगभग 1 करोड़ 32 लाख रूपये की स्वीकृति से नवनिर्मित बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस मिनी इंडोर स्टेडियम का फीता काटकर लोकार्पण करते हुए

नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय सहित छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं नगर निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा , नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन,बाल गंगाधर तिलक वार्ड पार्षद पुरुषोत्तम कामिनी देवांगन, पार्षद श्रीमती दिलेश्वरी अन्नूराम साहू, जोन 1 जोन कमिश्नर राजेश गुप्ता, प्रभारी कार्यपालन अभियन्ता गजाराम कंवर एवं वार्ड के रहवासी गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, खिलाड़ियों, खेलप्रेमियों, नवयुवकों की उपस्थिति में राजधानीवासियों विशेषकर खिलाड़ियों, खेलप्रेमियों को शानदार सौगात दी.

महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय के साथ बैडमिंटन खेलकर शुभारम्भ किया. महापौर ने सभी खिलाडियों, खेलप्रेमियों, राजधानीवासियों को तिलक नगर में बैडमिंटन और टेबल टेनिस मिनी स्टेडियम के लोकार्पण पर हार्दिक बधाई दी एवं कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में रायपुर शहर को नगर पालिक निगम रायपुर और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से तेज गति से विकसित करने कार्य निरंतर किया जा रहा है.

 

बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस मिनी इंडोर स्टेडियम मिलने से खिलाड़ी इसमें नियमित अभ्यास करके अपनी प्रतिभा निखार सकेंगे.

महापौर एजाज ढेबर ने सुझाव दिया कि बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस मिनी इंडोर स्टेडियम का सुव्यवस्थित रखरखाव, संधारण का कार्य खिलाड़ियों एवं खेल संघोँ की समिति के माध्यम से किया जाना चाहिए, जिससे कि लम्बे समय तक खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमियों को इसका समुचित लाभ प्राप्त हो सके.

रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने नागरिकों को तिलक नगर में नवनिर्मित बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस इंडोर स्टेडियम के लोकार्पण पर हार्दिक बधाई देते हुए समीपस्थ स्थित उद्यान परिसर में सभी लोगों को शीघ्र ओपन जिम की जनसुविधा दिलवाने के निर्देश दिये.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular