ग्रीनआर्मी ऑफ रायपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश का स्थापना किया गया।
ग्रीनआर्मी अमलीडीह जोन द्वारा भगवान श्री गणेश जी का स्थापना का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना होता है इसलिए पंडाल को गमलों एवँ छोटे पौधों से सजाया जाता है भगवान श्री गणेश सभी तरह की बाधाओं को दूर करने वाले, शुभ ही शुभ करने वाले, बुद्धि, समृद्धि और धन देने वाले माने जाते है इसलिए ग्रीनआर्मी रायपुर अमलीडीह जोन परिवार रायपुर शहर में पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक वर्ष विघ्हर्ता विराजीत करते आ रही है एवँ शहरवाशी एवँ आमजन जागरूक हो इस उद्देश्य से गणेश पंडाल को हरियाली से आच्छादित किया जाता है पौराणिक कथा के मुताबिक भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था और इसलिए इस दिन को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में ग्रीन अमलीडीह ज़ोन द्वारा भी भगवान श्री गणेश का 11 दिन विधी विधान से पूजा पाठ एवँ भोग भंडार का आयोजन किया जाता है एवँ पर्यावरण संरक्षण, तथा देशहित, राष्ट्रहित के लिए सुख, शांति, समृद्धि, का मंगलकामना करते हुए 11 दिनों की पूजा अर्चना के बाद विदाई विसर्जन किया जाता है। जिसमे विशेष रूप से अमिताभ दुबे जी राजू लाल यादव जी ,, भरत त्रिवेदी जी अमन भाटिया जी डेकवारे जी रौनक टुटेजा जी प्रदीप कुकरेजा जी जितू चावला जी अशोक धनकर जी मोनिका बागरेचा जी ,, भारती श्रीवास्तव जी सुषमा सामंत राय जी किशोर बरडिया जी अन्य सभी ग्रीन आर्मी के सदस्य उपस्थित रहते है।