Sunday, November 24, 2024
Homeचैम्बर ऑफ़ कॉमर्सछत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई

त्यौहारी सीजन में आचारसंहिता के बीच व्यापार का सुचारू रूप से संचालन करने व्यापारियों में जागरूकता है जरूरी।

आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश के 12 लाख व्यापारियो को परिवार सहित कर्मचारियों एवं उनके परिवार के पात्र मतदाताओं से शत प्रतिशत शत प्रतिशत मतदान कराने की अपील- पारवानी

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलचा, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति की बैठक आज दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को दोपहर 12ः00 बजे जूम मीटिंग के माध्यम से आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी, इकाई, व्यापारिक एसोसिएशन एवं चेंबर विंग्स के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।

 

तत्पश्चात विषय सूची के अनुसार बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई जिसमें पिछली कार्यकारिणी की बैठक की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन, लगभग 2222 प्राप्त नए सदस्यता आवेदन पत्रों की सूक्ष्म जांच के पश्चात स्वीकृति प्रदान की गई एवं सदस्यों से प्राप्त आवेदन फर्मो के नाम, स्थान, प्रतिनिधि के नाम परिवर्तन, रुपए 2000 से अधिक के खर्च की स्वीकृति, त्यौहारी सीजन एवं चुनाव के मद्देनजर व्यापार में आ रही कठिनाइयों के संबंध में चर्चा एवं वर्तमान चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान कैसे हो? आदि विषय पर चर्चा हुई। उपरोक्त सभी विषयों पर कार्यकारिणी सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की।

 

चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री पारवानी ने अपने उद्बोधन में बैठक में उपस्थित सदस्यों को बताया कि आगामी चुनाव से संबंधित पुलिस एवं अधिकारियों द्वारा जांच से व्यापारियों को आ रही कठिनाइयों को लेकर चेम्बर प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया गया था कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के चैक-चैराहों पर पुलिस जांच से शहर एवं प्रदेश के व्यापारियों को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जाँच अधिकारियों द्वारा व्यापारियों पर ऐसे वस्तुएं जिनमे ई-वे बिल की आवश्यकता नही होती है को लेकर अनुचित कार्यवाही की जा रही है।

 

जिस पर श्रीमती कंगाले जी के सकारात्मक सहयोग के परिणामस्वरूप इस प्रकार की घटनाओं में 90 से 95 प्रतिशत तक की कमी आई है जिसके लिए हम उनका धन्यवाद ज्ञापित करते है।

 

हम चाहते हैं कि प्रदेश के 12 लाख व्यापारी अपने व्यवसाय का संचालन सुचारू और निर्बाध रूप से कर सके। जब भी कोई व्यापारी नगद और माल का संचलन करते हैं तो उसका पूरा ब्यौरा व्यापारी के पास होना चाहिए ताकि उचित समय पर जांच अधिकारी को दिखा सकें जिससे कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो।

श्री पारवानी जी ने बैठक में स्थानीय स्तर पर गठित इकाइयों के महत्व को बताते हुए उपस्थित इकाइयों के पदाधिकारियों से यह निवेदन किया कि सभी इकाइयां वर्तमान स्थिति को देखते हेतु व्यापारियों के सहयोग हेतु कम से कम 2 हेल्पलाइन नंबर जारी करें ताकि व्यापारियों की परेशानियों का जल्द निपटान हो सके साथ ही इकाई पदाधिकारी अपने क्षेत्र के वरिष्ठतम अधिकारी जैसे कलेक्टर, एसडीएम, आयकर अधिकारी, जीएसटी अधिकारी एवं चुनाव अधिकारी आदि से मिलकर यह सुनिश्चित करें कि उक्त राशि का आगामी चुनाव से कोई संबंध नहीं है।

 

श्री पारवानी जी ने यह भी बताया की जब्त राशि एवं वस्तुओं पर चुनाव के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी अतः जब्त होने के पहले ही व्यापारियों का जागरूक होना आवश्यक है ताकि उनके व्यापार पर कोई विपरीत प्रभाव ना पड़े। ट्रांसपोर्टर का यह दायित्व है की व्यापारियों के वस्तुओं से संबंधित समस्त दस्तावेज जैसे बिल और ई वे-बिल अपने पास रखें ताकि चेक पोस्ट में कोई भी वस्तु जांच अधिकारियों द्वारा जब्त ना किया जा सके।

 

बैठक में श्री पारवानी जी ने आगामी चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को साधते हुए कहा कि प्रदेश के लगभग 3 करोड़ जनसंख्या में से हम 12 लाख व्यापारी हैं जो प्रदेश में 30 लाख मतदाताओं को चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरित कर सकते हैं। व्यापारीगण अपने मताधिकार के साथ-साथ अपने परिवार एवं कर्मचारियों के मताधिकार का उपयोग अवश्य रूप से करवाएं। समस्त इकाइयों एवं एसोसिएशन मतदान हेतु अपने क्षेत्र के लोगों को प्रेरित करें ताकि शत् प्रतिशत मतदान हो सके।

 

बैठक का संचालन एवं आभार प्रदर्शन चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने किया। जूम मीटिंग के आयोजन में उद्योग चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजय चैबे ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, राम मंधान सहित पूरे प्रदेश से उपाध्यक्ष, मंत्री, कार्यकारिणी सदस्य, इकाई पदाधिकारी एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारीगण प्रमुख उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular