*छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों से किस बात का बदला ले रहे हैं भाजपाई, यात्री सुविधाएं बाधित क्यों*?
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों के लेट लतीफी, मार्ग परिवर्तन और अचानक रद्द किए जाने का सवाल उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि डबल इंजन का दावा छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए ट्रबल इंजन साबित हो रहा है। देशभर के रेलवे जोन में सबसे ज्यादा राजस्व कमाकर देने वाला छत्तीसगढ़, मोदी सरकार में यात्री सुविधाओं के मामले में सबसे ज्यादा उपेक्षित, वंचित और शोषित हो रहा है। भाजपा के नेता बताएं कि आखिर किस बात का बदला छत्तीसगढ़ की जनता से लिया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है केंद्र की मोदी सरकार के अडानी परस्त नीतियों का खामियाजा छत्तीसगढ़ की जनता भुगत रही है। भाजपा की डबल इंजन सरकार में हसदेव अरण्य के जंगल की कटाई और अडानी के कोयला ढूला रहे मालगाड़ियों को परमानेंट ग्रीन सिग्नल मिल रहा है, लेकिन यात्री गाड़ियां इरादातन, षड़यंत्र पूर्वक बाधित की जा रही है। मित्रों के मुनाफे के लिए देश के सार्वजनिक उपक्रम और नवरत्न कंपनियों को बेच रही मोदी सरकार की दुर्भावना अब रेलवे की विश्वसनीयता को भी डेंट करके अपने पूंजीपति मित्रों को बेचने की है। तमाम तरह की यात्री सुविधाऐ, बुजुर्ग और छात्रों को दी जाने वाली रियायतें खत्म करके सभी तरह के शुल्क बढ़ा दिए गए हैं, उसके बावजूद आए दिन छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किया जाना लगातार चालू है। भारतीय जनता पार्टी के नेता बताएं कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्री ट्रेन कब नियमित समय पर चलेगी?