Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedहर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या अभियान तहत बंजारी रोड स्थित बंजारी मंदिर...

हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या अभियान तहत बंजारी रोड स्थित बंजारी मंदिर में भव्य भजन कीर्तन एवं महाआरती का अयोजन हुआ – अमर पारवानी

*महाआरती में बंजारी रोड व्यापारी संघ सहित अन्य व्यापारी संगठनों के व्यापारी शामिल हुए* 

*भजन कीर्तन मंडली द्वारा मंत्रमुग्ध प्रर्दशन किया गया*

देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट के हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या अभियान तहत बंजारी रोड़ स्थित बंजारी मंदिर में भव्य भजन कीर्तन एवं महाआरती का अयोजन हुआ। महाआरती में बंजारी रोड व्यापारी संघ सहित अन्य व्यापारी संगठनों के व्यापारी शामिल हुए। भजन कीर्तन मंडली द्वारा मंत्रमुग्ध प्रर्दशन किया गया।

कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेंद्र दोशी ने बताया कि कैट के हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या अभियान तहत बंजारी रोड़ स्थित बंजारी मंदिर में भव्य भजन कीर्तन एवं महाआरती का आयोजन हुआ। उन्होनें आगे बताया कि 475 साल के इंतजार के बाद रामलला अपने महल में विराजित होंगे, ऐसे में इस तारीख को सुनहरे अक्षरों में याद किया जाएगा। यही वजह है कि श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए देश-विदेश के 5 लाख मंदिरों में लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। ताकि बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक इस ऐतिहासिक पल को साक्षी बन सकें। ये पल सभी के लिए बहुत ही खास और ऐतिहासिक होने वाला है। सभी रामभक्त इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। 22 जनवरी 2024 ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ विजय मंत्र का 108 बार सामूहिक जाप, पूरे विश्व में करोड़ों घरों में दीपोत्सव दृ ऐसे होगा प्रभु श्रीरामलला का स्वागत करेगें। इस अवसर पर देश-विदेश के रामभक्त अपने-अपने गाँव और मोहल्ले में या उसके नजदीक स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं को एकजुट होकर भजन-कीर्तन करेगें। प्रदेश के सभी बाज़ारों में बड़ी मात्रा में श्री राम ध्वजा, श्री राम अंग्वस्त्र सहित श्री राम के चित्र से अंकित मालाएँ, लाकेट, चाबी के चले, राम दरबार के चित्र, राम मंदिर के मॉडल के चित्र, सजावटी लटकनें, कड़े सहित अनेक प्रकार का सामान उपलब्ध है। प्रदेश में 22 जनवरी तक लगभग 3 हजार करोड़ रुपये के व्यापार होने का अनुमान है।

महाआरती में कैट एवं व्यापारिंक संगठनों के पदाधिकारी मुख्यरूप से उपस्थित रहे :- जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, भरत जैन, महेश खिलोसिया, जयराम कुकरेजा, महेन्द्र बागरोडिया, लालचन्द गुलवानी, विनोद कुमार साहू, रवि मंडोले, हेमंत सोनी, सेवाराम साहू सहित अन्य व्यापारिंक संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular