मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जब *भगवान आदित्य उत्तरायण* में प्रवेश करते हैं, उस समय तिल के दान का विशेष महत्व है। इसी परंपरा का निर्वहन लगभग 21 वर्षों से करते हुए रायपुर शहर के जननायक *श्री विकास उपाध्याय जी* को तिल के लड्डूओं से तौलकर तुलादान किया जाता है।
*भारत जोड़ो न्याय यात्रा* में जिम्मेदारीयों की वजह से *श्री विकास उपाध्याय जी* प्रदेश से बाहर प्रवास पर हैं। अत: *उनके वजन के बराबर भार से शास्त्रोक्त विधिविधान के साथ* विभिन्न खाद्य सामाग्री का तुलादान किया गया।
आप सभी को *मकर संक्रांति* के बधाई, एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएँ । *भगवान सूर्यनारायण आपको सदा विपदा से बचाये रखें,* यही कामना