Wednesday, December 18, 2024
HomeUncategorizedमैक में शोधपत्र संबंधित संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन

मैक में शोधपत्र संबंधित संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) में शोधपत्र (Research Paper) संबंधित FDP कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शोधपत्र, शैक्षणिक प्रकाशन की एक विधि है। इसमें किसी शोध पत्रिका (जर्नल) में लेख प्रकाशित किया जाता है या किसी संगोष्ठी में किसी विषय पर एक लेख पढ़ा जाता है। प्रायः शोधपत्रों का प्रकाशन कुछ विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा करने या जाँचने के बाद ही सम्भव हो पाता है।

इस प्रशिक्षण में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. जगदीश भागवत (सहायक प्रोफेसर), जयपुरिया इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन मैक के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में हुआ। FDP में शोधपत्र के प्रकाशन से संबंधित विभिन्न पहलूओं पर प्रकाश डाला जिसमें रिसर्च पेपर कैसे पब्लिश किए जाते हैं शोध-पत्र प्रकाशित करने के लिए यूजीसी के दिशा-निर्देश क्या है रिसर्च पेपर को कैसे और कहाँ प्रकाशित किया जाता हैं किसी भी अनुसंधान कार्य आरंभ करने बाद विभिन्न चरणों के अनुसार आगे की गतिविधयाँ क्या होती है

इन विषयों पर विशेष प्रकाश डाला- अनुसंधान के लिए किसी विशेष विषय को चुनना ,उससे संबंधित जानकारी जुटाना, कार्य करने के लिए आवश्यक संसाधन जुटानां, यदि आपका कार्य विज्ञान से संबंधित है तो कार्य के अनुरूप प्रयोगशाला व अन्य संसाधनों की आवश्यकता होगी, यदि कृषि से संबंधित है तो मान्यता प्राप्त कृषि फार्म की व साथ ही प्रयोगशाला की भी आवश्यकता होगी। प्रयोग पूरा करने के लिए आवश्यक तौर तरीकों का इस्तेमाल करते हुए काम को सही दिशा में बढ़ाएं। काम पूरा होने पर, परिणामों का परिचर्चा, अनुसंधान के विषय की दिशा में किये गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण, अनुसंधान में इस्तेमाल तौर तरीके, अनुसंधान के परिणाम, विवेचना व सारांश को लिखें साथ ही जीन लोगों के जरिये विवरण दिया है उनका रेफरेंस या बिबिलियोग्राफी भी दें । इस प्रकार की विभिन्न जानकारी उन्होंने प्रदान की इसके साथ ही उन्होंने हमें गुणवत्तापूर्ण पत्रिकाओं में प्रकाशन व साहित्य समीक्षा सहित:- एमएसएक्सेल का उपयोग करके डेटा विश्लेषण , परिणाम आधारित शिक्षा का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया।

यह पूरा FDP कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. एम.एस.मिश्रा के निर्देशन में हुआ। इस प्रशिक्षण के प्रभारी प्रबंध विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. इला दीक्षित थी। पूरे कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular