श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन जी के द्वारा दैनिक भास्कर में जारी प्रेस विज्ञप्ति की नए सिरे से शुरू करेंगे दाल भात केंद्र वाले बयान पर श्री सुशील सन्नी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल ने कहा की वर्तमान सरकार के श्रम मंत्री श्री देवांगन जी का यह कथन की कांग्रेस शासन में मजदूरों के लिए फंड नही दिया जाता था, बिलकुल बेबुनियाद एवं औचित्यहीन हैं। कांग्रेस शासन में मजदूरों को वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के अंतर्गत पूरे राज्य के प्रत्येक जिले के चौड़ी में एवं अन्य जगहों में मात्र 5 रुपए में भरपेट पौष्टिक भोजन दिया जाता था तथा प्रत्येक माह उनके लिए फंड जारी किया जाता था ताकि श्रमिक साथियों को भूखे पेट मजदूरी न करना पड़े।
आगे श्री अग्रवाल ने कहा की बीजेपी शासन में मजदूरों के लिए मात्र 11 योजनाएं ही संचालित की जाती थी, जबकि भूपेश सरकार के नेतृत्व में श्रम विभाग में ही कुल 30 योजनाएं संचालित होती थी। बीजेपी के शासनकाल में मजदूर साथियों को योजनाओं के नाम पर बहुत ही कम राशि दिया जाता था तथा निम्न गुणवत्ता वाले समान दिए जाते थे। कांग्रेस सरकार ने अपने शासन काल में श्रमिकों के हित में सिर्फ योजनाएं ही नही बनाए बल्कि उन योजनाओं के अंतर्गत पूर्व में प्रदान की जा रही राशियों में चार गुना वृद्धि किया गया था और सीधे उनके खाते राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान किया जाता था।
सुशील सन्नी अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल