*रायपुर- छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल मैं सदस्य रहे मनोज सिंह ठाकुर ने महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं को परेशान व प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है, श्री ठाकुर ने बताया है कि जहां चॉइस सेंटर महिलाओं को सही जानकारी उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं तथा बहुत सारे डॉक्यूमेंट की औपचारिकताओं के बारे में बता रहे हैं वहीं राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में महतारी वंदन योजना का फॉर्म भी उपलब्ध नहीं कराया गया है मितानियों के पास फॉर्म भी उपलब्ध नहीं है एक फॉर्म को ही वे देकर कलर कॉपी कराने भेजते हैं जिसके कारण जो महिलाएं इस योजना के लाभ के उम्मीद में है, उन महिलाओंको 50₹ 5 कॉपी कराने के लिए खर्च करना पड़ा है, साथ ही वे अपने विभिन्न दस्तावेज को लेकर यहां वहां भटक रही है श्री ठाकुर ने मांग किया है कि जिस प्रकार से चुनाव के समय भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं का फॉर्म भरवाकर उन्हें गुमराह किए हैं वैसेही अब भी वे सही जानकारी के साथ घर-घर महिलाओं के पास पहुंचे और योजना का लाभ दिलाए, और अपने गुमराह किए गए पापं का प्रायश्चित करें*
*भवदीय*
*मनोज सिंह ठाकुर अधिवक्ता पूर्व सदस्य छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल*