Saturday, April 5, 2025
HomeUncategorizedजब-जब मोदी डरता है, पुलिस को आगे करता है-सुशील सन्नी अग्रवाल

जब-जब मोदी डरता है, पुलिस को आगे करता है-सुशील सन्नी अग्रवाल

आज नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं के द्वारा EVM के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर दिल्ली पुलिस द्वारा संसद मार्ग थाने में सभी कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी की गई हैं।

इस अवसर पर श्री सुशील सन्नी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भवन एवम अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल ने कहा की विश्व के विकसित देशों ने भी EVM का बहिष्कार कर दिया परंतु, आज भारत में EVM के खिलाफ आवाज़ उठाने पर मोदी सरकार उन आवाज़ों को दबाने पर आमादा है।

यह अहंकारी सरकार अपने खिलाफ उठी प्रत्येक आवाज़ को दबाना चाहती है। आगे श्री अग्रवाल ने कहा की भाजपा की सरकार को यह मालूम नही की यह कांग्रेस के कार्यकर्ता है जो कभी अंग्रेजों से लड़कर इस देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दिए थे, हम भारत की जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हर दमन का शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करते रहेंगे।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह जी, केकेसी अध्यक्ष श्री उदित राज जी, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील श्री महमूद प्राचा जी, केकेसी उपाध्यक्ष श्री संजय गाबा जी, श्री अभिषेक बोरकर जी सहित भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular