Saturday, April 5, 2025
HomeUncategorizedमंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माताजी की याद में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माताजी की याद में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन

*केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी श्रद्धांजलि*

रायपुर 9 मार्च समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी एवं स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल की माताजी स्वर्गीय श्रीमती पिस्ता देवी अग्रवाल की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शनिवार को बारहवां एवं पगड़ी रस्म के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ समेत देश भर से आम और खास लोग पहुंचे और पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, मंत्री श्री ओपी चौधरी, मंत्री श्री दयाल दास बघेल, मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने स्वर्गीय श्रीमती पिस्ता देवी अग्रवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भगवान से पुण्यात्मा की शांति के साथ ही परिवार के सदस्यों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ शासन पक्ष-विपक्ष के विधायकगण, साधु-संत, धर्म प्रमुख, मीडिया कर्मियों समेत हजारों की संख्या में पारिवारिक शुभचिंतक और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए और पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें श्रीमती पिस्ता देवी अग्रवाल का 27 फरवरी को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular