हाल ही में हुए 2023 विधानसभा चुनाव मैं पलाश मल्होत्रा पर आरोप लगे थे की उन्होंने पार्टी के विरुद्ध काम किया है जिसकी वजह से उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कर्षित कर दिया गया था लेकिन यह सारे आरोप झूठे साबित हुए |
की ऑडियो को AI के सहायता से बना कर उनपर निर्दली उम्मीद वॉर की सहायता करने का और पार्टी के विरुद्ध काम करने का आरोप लगाया गया था जिसका विरोध पलाश मल्होत्रा ने FIR भी करवाया था काफ़ी समय लगा पर यह सारे आरोप झूठे लगे और तत्काल प्रभाव से उनकी वापसी लोकसभा चुनाव से पूर्व की जा रही है वापसी का लेटर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने पलाश मल्होत्रा को दिया और इसके साथ ही पलाश अपने पुराने पद निर्वाचित उत्तर विधानसभा अध्यक्ष का कार्यभार सम्भालेंगे | पलाश की ग़ैर मौजूदगी में नवाज़ शरीफ को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था उनको पुनः उत्तर विधानसभा उपअध्यक्ष का पद तत्काल प्रभाव से सोपा जा रहा है |