Monday, November 25, 2024
HomeRaj Chakra Newsभाजपा पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्वीकृत विकास कार्यो को रोकने का कार्य कर...

भाजपा पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्वीकृत विकास कार्यो को रोकने का कार्य कर रही है – विकास उपाध्याय

विकास कार्यो मे रूकावट को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल मे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

रायपुर 16 मार्च 2024 पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार द्वारा स्वीकृत लगभग 1.5 हजार करोड़ के विकास कार्यो मे रूकावट को लेकर आज कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी विकास उपाध्याय शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा सभापति प्रमोद दुबे पंकज शर्मा ज्ञानेश शर्मा सहित कांग्रेस के नेताओ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

विकास उपाध्याय ने भाजपा की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रायपुर सहित आस पास के क्षेत्र मे कांग्रेस की सरकार ने 1500 करोड़ रूपये के विकास कार्यो को स्वीकृत किया था। जिसमे भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समाज के भवनो के रोड़ का डामरीकरण कांक्रीटीकरण बिजली पानी सामुदायिक भवन से संबंधित कार्य थे। इसके अलावा विधायक निधि की राशि से स्वीकृत अधोसंरचना मद के विभिन्न कार्यो की पूर्व मे स्वीकृत की गई थी। जिसको रोकने का कार्य भाजपा द्वारा किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा रायपुर के चारो विधानसभा सहित आरंग बलौदाबाजार भाटापारा धरसींवा अभनपुर के मुख्य एवं पहुंच मार्गो के डामरीकरण एवं रख रखाव कार्य स्वीकृत हुए थे। वह सभी कार्य अधिकांशतः अपूर्ण है एवं कुछ को अभी भी शुरूनही किया गया है। विभिन्न कार्यो मे 50 से 60 करोड़ के डामरीकरण कांक्रीटीकरण चौड़ीकरण के कार्य आधे अधूरे पडे़ है। राशि मे लीपापोती कर खर्च करने का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह विद्युत विभाग मे रायपुर शहर के चारो विधानसभा के विभिन्न मोहल्लो मे विद्युत टांसफार्मर केबल हाईटेंशन लाईन गर्मी के पहले लगने थे वह अभी तक रायपुर दक्षिण पश्चिम उत्तर एवं ग्रामीण मे नही लगाये गये है।

रायपुर नगर निगम मे स्वीकृत कार्यो जो कि पिछली सरकार की योजना मे शामिल थे उन सब को भी बिना कारण रोक दिया गया है। जबकि उनमे से अधिकांश का टेंडर हो चुका है। इन निर्माण मे सामुदायिक भवन नाली आदि का कार्य अधिकांश वार्डो मे आधे अधूरे पडे है। यह सभी कार्य जिला प्रशासन एवं नगर निगम की लापरवाही से रूके हुए है। विकास उपाध्याय ने चेतावनी दी है कि यदि इन कार्यो को तत्काल बरसात के पूर्व नही किया जाता है तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।

ज्ञापन सौपने वालो मे श्रीकुमार मेनन सुंदर जोगी बंटी होरा कामरान अंसारी आकाश तिवारी अन्नु साहू प्रमोद मिश्रा मणिराम साहू रितेश त्रिपाठी पुरूषोत्तम बेहरा शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ब्लॉक अध्यक्ष देव कुमार साहू नवीन चंद्राकर दाउलाल साहू सुनील भुवाल रवि राव मुन्ना मिश्रा भीम यादव डेमेन्द्र यदु भूपेंद्र जलक्षत्री सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular