Saturday, November 23, 2024
HomeRaj Chakra Newsछत्तीसगढ़ चेम्बर की विशेष आमसभा हुई संपन्न

छत्तीसगढ़ चेम्बर की विशेष आमसभा हुई संपन्न

64वें वार्षिक सम्मेलन (आमसभा) में पारित संशोधित संविधान का किया गया अनुमोदन

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष- राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के विशेष आमसभा का आज दिनांक 27 अप्रैल 2024 को दोपहर 1 बजे चेम्बर कार्यालय चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन बाम्बे मार्केट, रायपुर में संपन्न हुई। कार्यक्रम में उपस्थित चेंबर पदाधिकारी एवं समस्त सदस्यों के समक्ष 64वें वार्षिक सम्मेलन (आमसभा) में पारित संशोधित संविधान का अनुमोदन किया गया ।

 

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री पारवानी जी ने विशेष आमसभा में अपने उद्बोधन में अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी सदस्यों को दी, उन्होंने कहा कि अपने वादे अनुसार प्रदेश स्तर पर नवीन चेम्बर इकाइयों का गठन किया गया जिसकी संख्या वर्तमान में 42 हो गई है, एवं चेम्बर की सदस्य संख्या लगभग 26000 हो रही है जिसमें से लगभग 12500 सदस्य हमारे दो कार्यकाल में बना है। चेम्बर का विस्तार करते हुए युवा, महिला, उद्योग, ट्रांसपोर्ट चेम्बर के साथ ही टेक्नीकल टीम का भी गठन किया गया है जिससे कि व्यापार-उद्योग में आ रही कठिनाइयों का समाधान किया जा सके।

 

चेम्बर प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन ने आगे बताया कि विशेष आमसभा में उपस्थित चेम्बर पदाधिकारी एवं प्रदेश भर से आये हुए सदस्यों के मध्य 64वें वार्षिक सम्मेलन (आमसभा) में पारित संशोधित संविधान का अनुमोदन किया गया तथा संविधान संशोधन समिति के सदस्य श्री संजय रावत, श्री भरत बजाज, श्री राजेन्द्र जग्गी, श्री राम मंधान, श्री मनमोहन अग्रवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात् संविधान संशोधन समिति के सदस्य श्री संजय रावत ने 65 वर्ष के चेम्बर के इतिहास को सूचीबद्ध करने हेतु सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

 

कार्यक्रम का संचालन चेम्बर महामंत्री श्री अजय भसीन एवं कार्यकारी महामंत्री श्री कपिल दोशी ने किया तथा आभार प्रदर्शन चेम्बर महामंत्री श्री अजय भसीन ने किया।

 

विशेष आमसभा में चेम्बर पदाधिकारी, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular