Saturday, April 5, 2025
HomeRaipur News*नारी सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस संकल्पित-सुशील सन्नी अग्रवाल*

*नारी सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस संकल्पित-सुशील सन्नी अग्रवाल*

आज रायपुर लोकसभा क्षेत्र के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सिविल लाइन, रायपुर में आयोजित महिला सम्मेलन में पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल सुशील सन्नी अग्रवाल जी ने शामिल होकर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय जी के समर्थन में वोट करने की अपील किए।

इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा की देश की आधी आबादी के सशक्तिकरण हेतु कांग्रेस के नारी न्याय से प्रभावित होकर सभी ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन करने के लिए आश्वस्त किया साथ ही देश में व्याप्त बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार के विरुद्ध भी कांग्रेस पार्टी के समर्थन में वोट करने का संकल्प भी लिए। श्री अग्रवाल जी ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में पूर्व के कांग्रेस सरकार की बहुत से पुराने योजनाओ को बंद करने का काम की जिससे आम जनता में काफी नाराजगी नजर आ रही है ।

अग्रवाल ने आगे कहा की प्रदेश की जनता इस बार फिर से लोकतांत्रिक और आम आदमी की सरकार बनाने जा रही है ।

 

इस मौक़े पर सिविल लाइन के वार्ड पार्षद नीलम जगत  सहित सिंधी समाज, उत्कल समाज, तेलगू समाज के सम्मानित जन भी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular