
हरियाली प्रसार योजनांतर्गत प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप रविवार को बस्तर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री कश्यप बस्तर नगर पंचायत के सदभावना भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात श्रवण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम का तन्मयता के साथ श्रवण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशानुसार जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का प्रयास शासन-प्रशासन कर रही है। मंत्री कश्यप ने नगर पंचायत बस्तर के मुख्यमार्ग में पौधरोपण कार्यक्रम में पीपल के पौधे का पौधरोपण किया। ज्ञातव्य है कि वन विभाग द्वारा पूरे बस्तर वनमंडल में मुख्य मार्ग के किनारे करीब 7400 पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम में मंत्री के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप और अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरियाली प्रसार योजनांतर्गत प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, यह रथ जिले में किसानों और ग्रामीणों को निःशुल्क पौधों का वितरण करेगी। वहीं किसानों और ग्रामीणों को अधिकाधिक पौधरोपण के लिए जागरूक किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वन विभाग द्वारा हरियाली प्रसार योजनांतर्गत किसानों को उनके स्वयं के भूमि में पौधरोपण के लिए सागौन, खम्हार, बांस, नीलगिरी इत्यादि प्रजाति के पौधे निःशुल्क प्रदान किया जाता है। जिससे किसान अपने खाली पड़े टिकरा-मरहान सहित खेत के मेड़ पर भी पौधरोपण कर आय अर्जित कर सकते हैं। कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थ
Raj Chakra news se judne ke liye click Karen
https://chat.whatsapp.com/KrFLp9LRvhmA5us0XmoFof
Hamare YouTube se judne ke liye click Karen
https://youtube.com/@Rajchakranews-pg8pn?si=3XJthfDNAfPNM1pE