Saturday, April 5, 2025
HomeChollywoodमितवा फिल्म प्रोडक्शन की छत्तीसगढ़ी फिल्म मोहब्बत जिंदाबाद का हुआ मुहूर्त ...

मितवा फिल्म प्रोडक्शन की छत्तीसगढ़ी फिल्म मोहब्बत जिंदाबाद का हुआ मुहूर्त …

निर्माता निर्देशक श्री राम साहू की आगामी छतीसगढ़ी फिल्म “मोहब्बत जिन्दाबाद” का मुहूर्त स्थानीय गणेश मंदिर बुढ़ापारा में निर्माता निर्देशक अनुपम वर्मा ने क्लैप देकर फिल्म का मुहूर्त संपन्न किया निर्माता श्रीराम साहू एवम पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। अनुपम वर्मा ने कहा कि फिल्म का टाइटल और कलाकारों की जम कर तारीफ भी की मौके पे कहा की यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। मुहूर्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत के कलाकार बड़ी संख्या में शामिल हुए। सर्वप्रथम निर्माता श्री राम साहू ने सपत्नीक भगवान गणेश की पूजा अर्चना की और फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। निर्देशक याकूब खान डोओपी दिनेश ठक्कर समेत मितवा फिल्म के तमाम सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया।मुहूर्त के पश्चात सभी श्याम टॉकीज पहुंचे वहां सभी ने अपने अपने विचार रखे। निर्देशक नितेश लहरी ने मोहब्बत जिंदाबाद शीर्षक का इतना अच्छा विश्लेषण किया कि सभी ने जमकर तालियां बजाई। कार्यक्रम में अभिनेता व निर्माता दिनेश साहू, राजू नायक ,जया पति मोनिका जैन, रामा ब्रिगेड, रिंकू रजा, सोरी जी, करीम खान, विलास राउत पारुल प्रजापति लकी देवांगन समेत बड़ी संख्या में कलाकार शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular