रायपुर / बूढ़ातालाब पुराना धरना स्थल के पास, पुजारी पार्क टिकरापारा के पास, पाम बलाजियो के सामने जब्बार नाला के पास शीघ्र वेंडिंग जोन विकसित होंगे, आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने टाउन वेंडिंग कमेटी द्वारा स्वीकृत 13 अन्य स्थानों पर शीघ्र वेंडिंग जोन विकसित करने स्थल निरीक्षण कर निविदा बुलाने के दिये निर्देश 0
रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर में नगरवासियों को तीन भिन्न मुख्य स्थलों पर वेंडिंग जोन विकसित करके शीघ्र दिये जाएंगे। आज नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने बैठक ली और नगर निवेश विभाग के अधिकारियों को बूढ़ातालाब के सामने पुराना धरना स्थल के पास, पुजारी पार्क टिकरापारा के पास और पाम बलाजियो के सामने जब्बार नाला के पास की खुली भूमियों पर शीघ्र वेंडिंग जोन विकसित करवाने का कार्य प्राथमिकता से जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की लोकहितकारी मंशा के अनुरूप रायपुर जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन में शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये, ताकि फेरी वालों को वहाँ व्यवस्थापन सहित स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण प्राप्त हो सके और नगरवासियों को विकसित वेंडिंग जोन क्षेत्र की व्यवस्था प्राप्त हो सके।
आयुक्त ने नगर निवेश विभाग के अधिकारियों को जोनों में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में स्वीकृत 13 भिन्न स्थानों जोन कमांक 5 के सुलभ शौचालय के पास, डंगनिया से सीएसईबी पार्ट 1, तरूण तालाब से जीआईएस मार्ग, लाखे नगर चौक से सारथी चौक तक रोड के बाये तरफ, त्रिमूर्ति मंदिर चौक मठपुरैना, भाठागांव आटो स्टैण्ड के पास जलगृह मार्ग, माध्यमिक शिक्षा मंडल की बाउंड्री से लगा हुआ टैगोर नगर, विसर्जन कुंड के पास रायपुरा, हीरापुर सब्जी बाजार के पास, एक्सप्रेस वे के नीचे तेलीबांधा, एसएलआरएम सेंटर के पास, कमल विहार चौक बोरियाखुर्द पौनी पसारी, हिमालयन हाईट्स के पास देवपुरी में शीघ्र स्थल निरीक्षण कर वेंडिंग जोन विकसित करने निविदा बुलवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने निर्देशित किया है। आयुक्त ने एनएलयूएम की मिशन मैनेजर को तीन स्थानों में वेंडिंग जोन विकसित करने पर वहाँ फेरी वालों को व्यवस्थापन शीघ्र देने सम्बंधित जोनों की टीमों के साथ समन्वय कर सर्वे कार्य करवाने के सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, सहायक अभियंता नीतीश झा, उप अभियंता विकास साहू, एनयूएलएम की मिशन मैनेजर सुषमा मिश्रा की उपस्थिति रही।
Raj Chakra news se judne ke liye click Karehttps://chat.whatsapp.com/KrFLp9LRvhmA5us0XmoFof
Hamare YouTube se judne ke liye click Karen
https://youtube.com/@Rajchakranews-pg8pn?si=3XJthfDNAfPNM1pE