विधानसभा सत्र के दौरान स्काई वॉक काम को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई बैठक आयोजित
रायपुर / 26.07.2024 । पूर्व के भाजपा सरकार डाॅ. रमनसिंह के शासनकाल में राहगीरों के पैदल आज आने-जाने के लिए स्काई वाॅक का निर्माण करने की बात कही थी। जिसकी शुरुआत भी 2016-17 के दरम्यान आरंभ कर दिया गया था, परन्तु बाद में भाजपा सरकार चले जाने के बाद काम रूक गया और पूरी तरह ठप पड़ गया। पूर्व सीएम डाॅ. रमन सिंह सरकार ने रायपुर शहर को एक बेहतरीन विकल्प के तौर पर शास्त्री चौक से रेल्वे स्टेशन तक स्काई वाॅक का निर्माण किया जाना है। पिछले सात साल से विशाल अजगर के अस्थि पंजर की तरह दिखने वाले स्काई वाॅक का अब पुनःर्निमाण होगा। जिसे लेकर विधानसभा सत्र के दौरान स्काई वॉक काम को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि स्काई वॉक का काम पूरा किया जाएगा। विधानसभा के मानसून सत्र में भोजन, अवकाश के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री के अलावा उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक राजेश मूणत, विधायक मोतीलाल साहू सहित अन्य विधायक जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में एक बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि शास्त्री चौक के पास बने स्काईवॉक के काम को 7 महीने बाद बीजेपी सरकार एक बार फिर से अपनी पुरानी सरकार द्वारा बनाए गए इस परियोजना को पूरा करने के लिए काम शुरू करवाएगी, जो कि रायपुरवासियों के लिए यह एक बड़ी सौगात होगी।
Raj Chakra news se judne ke liye click Karen
https://chat.whatsapp.com/KrFLp9LRvhmA5us0XmoFof
Hamare YouTube se judne ke liye click Karen
https://youtube.com/@Rajchakranews-pg8pn?si=3XJthfDNAfPNM1pE