Sunday, April 6, 2025
HomeUncategorizedनव संचार शिक्षण परिषद ने सावन उत्सव के मौके पर महिलाओं को...

नव संचार शिक्षण परिषद ने सावन उत्सव के मौके पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शहिद हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद हरदीप सिंह होरा का सम्मान किया

नव संचार शिक्षण परिषद द्वारा चलाए जा रहे हैं स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत फिनायल बनाना नहाने की साबुन कपड़े धोने की साबुन बनाना मोमबत्ती बनाना ब्यूटी पार्लर सिलाई का प्रशिक्षण कपड़ों के बैग एवं पाउच्स बनाना लिफाफे एवं ग्रीटिंग कार्ड बनाना
फैब्रिक पेंटिंग एवं विभिन्न प्रकार की पेंटिंग्स का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है सावन माह में आज बालिकाओं एवं महिलाओं हेतु सावन उत्सव का प्रोग्राम मनाया गया जिसमें महिलाओं बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि शहिद हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद हरदीप सिंह होरा बंटी के कर कमल द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आरंभ किया गया तथा विजेताओं को प्राइस उनके हाथ द्वारा दिया गया नव संचार शिक्षण परिषद की अध्यक्षता उमा धोते एवं सचिव कविता मुंद्रा द्वारा हरदीप जी का सम्मान किया गया एवं उन्हें नव संचार शिक्षण परिषद के संरक्षक रूप में नव संचार का मेंबर बनाया गया पार्षद महोदय द्वारा सभी को आश्वासन दिया गया है कि क्लास हेतु जगह उपलब्ध कराई जाएगी तथा महिलाओं द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प के समान को विक्रय करने में उनके द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा 9 संचार शिक्षण परिषद हरदीप सिंह का आभार मानते हुए उनको धन्यवाद देती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular