Sunday, November 24, 2024
HomeChhattisgarh NewsCG NEWS : आज आएगी महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त सीएम...

CG NEWS : आज आएगी महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त सीएम साय तीजा-पोरा तिहार में होंगे शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास में आज छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा के प्रतीक तीजा-पोरा तिहार के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं के खातों में डीबीटी के माध्यम से एक-एक हजार रूपए अंतरित करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय होंगे. अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे

सीएम विष्णुदेव साय तीजा-पोरा तिहार कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय अपने निवास परिसर में सुबह 11 बजे तीजा-पोरा तिहार के कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 2.35 बजे सीएम साय पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से रवाना होकर 2.55 बजे दुर्ग जिले के धमधा तहसील स्थित ग्राम मडियापार पहुंचेंगे और वहां पोला महोत्सव-2024 में शामिल होंगे. उसके बाद सीएम साय शाम 4.30 बजे रायपुर लौट आएंगे.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस की आज एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता आयोजित की जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत मुख्य वक्ता होंगी. यह प्रेसवार्ता सुबह 11 बजे कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय, राजीव भवन में होगी. सुप्रिया श्रीनेत इस दौरान राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करेंगी. इसके साथ ही, वह महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी सवाल उठाएंगी.

33 जिला मुख्यालयों में कांग्रेस की जिला स्तरीय प्रेसवार्ता आज

कांग्रेस आज 33 जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय प्रेसवार्ता आयोजित करेगी. यह प्रेसवार्ता रायपुर में दोपहर 12:30 बजे गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित की जाएगी. प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी बढ़ते अपराध के मामलों पर राज्य सरकार को घेरने का प्रयास करेगी. साथ ही, कानून व्यवस्था के खिलाफ होने वाले आगामी प्रदर्शन की जानकारी भी साझा की जाएगी.

महापौर एजाज ढेबर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर आज दोपहर एक बजे महापौर सभाकक्ष में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे. इस प्रेसवार्ता में महापौर ढेबर अपने हालिया मॉस्को दौरे की जानकारी साझा करेंगे. इसके अलावा, रूस के साथ हुए एमओयू पर भी चर्चा करेंगे. इस दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हुई मुलाकात पर भी महापौर चर्चा करेंगे.

बैल दौड़ और बैल शृंगार प्रतियोगिता आज

श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं विकास समिति के तत्वावधान में पोला पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. रावणभाठा मैदान में दो सितंबर को शाम चार बजे से बैल दौड़, बैल सजाओ प्रतियोगिता व किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
समिति के अध्यक्ष माधवलाल यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में किसान अपने बैलों को सजाकर लाएंगे. बैलों की पीठ पर धार्मिक, देशभक्ति से परिपूर्ण झांकी सजाई जाएगी. शहर के बाहर से आने वाले बैल मालिकों को दो हजार रुपये यात्रा भाड़ा दिया जाएगा. साथ ही प्रतियोगिता में शामिल समस्त बैल जोड़ों के मालिकों को एक-एक हजार रुपये की सांत्वना राशि, स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा. मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा एवं अध्यक्षता ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू करेंगे. पोला महोत्सव पर बच्चों के लिए झूला, खेलकूद का आयोजन किया गया है. महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार पोरा पटकने की परंपरा निभाई जाएगी.

राणी सती मंदिर में भादो अमावस्या मेला आज से

राजधानी के राजातालाब मंदिर समिति के कैलाश स्थित राणी सती मंदिर में भादो अमावस्या मेला का आयोजन दो और तीन सितंबर होगा. मंदिर समिति के अध्यक्ष किशोर ड्रोलिया ने बताया कि दो सितंबर को शाम सात बजे से दादीजी का नयनाभिराम शृंगार का दर्शन होगा. रात्रि साढ़े आठ बजे ज्योति पूजन के बाद रात्रि नौ बजे से भजन गायक पूजा नत्थानी एंड पार्टी, कोलकाता, मनोज सेन एंड पार्टी धनबाद भजनों की प्रस्तुति देंगे. रात्रि एक बजे छप्पन भोग अर्पित कर प्रसाद वितरण किया जाएगा. मंगला आरती सुबह चार बजे होगी. अग्रवाल ने बताया कि दूसरे दिन तीन सितंबर को प्रातः सात बजे से जात धोक पूजा की जाएगी. दोपहर दो बजे से दादीजी का मंगल पाठ एवं शाम पांच बजे से निशा सोनी एंड पार्टी कोलकाता और मनोज सेन एंड पार्टी धनबाद पुनः भजनों की प्रस्तुति देंगे. रात्रि साढ़े नौ बजे महाआरती के बाद छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया जाएगा. दो दिवसीय मेले में छतीसगढ़ सहित अन्य पड़ोसी राज्यों प्रांत से आने वाले भक्तों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था निःशुल्क की गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular