रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा केशरीनंदन नायक, और नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर कर्ण कुमार उइके के मार्गदर्शन में, रायपुर में नशे के कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री और सेवन के मामलों में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मुख्य घटनाएँ:
- थाना विधानसभा क्षेत्र:
- होटल रायल केस्टल से मैनेजर रविशंकर चक्रधारी के कब्जे से 10 बोतल रायल स्टेज शराब जब्त की गई। (अपराध क्रमांक 488/2024)
- सोसियल ढाबा से संचालक अरविन्दर पाल सिह के कब्जे से 02 बोतल मैकडावल नंबर वन शराब जब्त की गई। (अपराध क्रमांक 489/2024)
- यूटर्न होटल के संचालक शक्ति पांडे द्वारा लोगों को शराब पिलाते पाए जाने पर कार्रवाई की गई। (अपराध क्रमांक 490/2024)
- थाना मंदिरहसौद क्षेत्र:
- पाजी द पिंड ढाबा के संचालक अंकित जायसवाल द्वारा लोगों को शराब पिलाते पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया। (अपराध क्रमांक 601/2024)
- पाजी द पिंड के पार्किंग से अमरेश खेमानी द्वारा शराब पिलाए जाने पर कार्रवाई की गई। (अपराध क्रमांक 602/2024)
- पंजाब बिस्टो होटल के पास दुष्यंत सिंह द्वारा शराब पिलाए जाने पर मामला दर्ज किया गया। (अपराध क्रमांक 603/2024)
- अन्ना पंजाबी ढाबा के पार्किंग से राज हेमानी द्वारा शराब पिलाए जाने पर कार्रवाई की गई। (अपराध क्रमांक 604/2024)
- पिंटु ढाबा के सामने राहुल पंजवानी द्वारा शराब पिलाए जाने पर मामला दर्ज किया गया। (अपराध क्रमांक 605/2024)
इस विशेष अभियान के अंतर्गत नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने और अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए की गई कार्रवाई से क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद जताई जा रही है।