Saturday, November 23, 2024
HomeCG Crime Newsरायपुर : रेंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी मात्रा में मादक...

रायपुर : रेंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों का विधिवत नष्टिकरण

रायपुर / 15 सितंबर 2024 – रायपुर रेंज अंतर्गत महासमुंद, बलौदा बाजार, गरियाबंद, और धमतरी जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त किए गए मादक पदार्थों का विधिवत नष्टिकरण आज किया गया। इस प्रक्रिया का आयोजन सिलतरा स्थित एक निजी पॉवर प्लांट में किया गया, जिसमें पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित उच्चस्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी की अध्यक्षता पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा ने की।

यह नष्टिकरण कार्यवाही केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय, और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के आदेशों के अनुसार की गई। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वैष्णव, और अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।

आज की कार्रवाई में निम्नलिखित मादक पदार्थों को नष्ट किया गया:

  • जिला महासमुंद: 443 एनडीपीएस प्रकरणों में कुल 22,631.269 किलोग्राम गांजा
  • जिला बलौदा बाजार: 05 प्रकरणों में कुल 224.650 किलोग्राम गांजा
  • जिला धमतरी: 08 प्रकरणों में कुल 328.768 किलोग्राम गांजा
  • जिला गरियाबंद: 16 प्रकरणों में कुल 309.226 किलोग्राम गांजा

सभी मादक पदार्थों का नष्टिकरण पर्यावरण सुरक्षा के मानकों का पालन करते हुए और पर्यावरण विभाग की अनुमति के बाद किया गया। यह प्रक्रिया पुलिस प्रशासन द्वारा जन सामान्य की सुरक्षा और समाज में मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त रवैया सुनिश्चित करने के प्रयास का हिस्सा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular