रायपुर: थाना मंदिर हसौद क्षेत्र में गैलेक्सी न्यू टाउन सिटी में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए रायपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी चोरी का मुख्य perpetrator है और दूसरा आरोपी चोरी की मशरूका खरीदने वाला है।
घटना का विवरण:
प्रार्थी सुरेंद्र कुमार साहू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके सूने मकान का ताला टूटा हुआ पाया गया और अंदर से चांदी के सिक्के, पीतल के बर्तन और नगद रकम गायब थी। इस मामले में थाना मंदिर हसौद में 11 अगस्त को FIR दर्ज की गई थी।
गिरफ्तारी की प्रक्रिया:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने चोरी के अज्ञात आरोपियों की खोजबीन शुरू की। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और अंततः आरोपी आमीर खान को पकड़ लिया। आमीर ने अपने दो अन्य साथियों का नाम लिया जो बाल न्यायालय में हैं।
दूसरा आरोपी:
आमीर के बताए अनुसार, चोरी की सामग्री को कबाड़ी संचालक अफजल खान के पास बेचा गया था, जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
जप्त सामान:
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई पीतल और फूलकांस के बर्तन भी जप्त किए हैं। घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन पहले से ही चोरी के प्रकरण में जप्त है।
आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।