रायपुर/ राजधानी रायपुर में अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर विघ्नहर्ता श्रीगणेश की मूर्तियों का श्रद्धापूर्ण विसर्जन महादेवघाट के समीप निगम द्वारा बनाए गए विसर्जन कुण्ड में किया गया। 18 घंटे के भीतर श्रद्धालुओं ने 5595 छोटी और 784 बड़ी मूर्तियों का विसर्जन किया।
संगठित विसर्जन प्रक्रिया:
भक्तजन गणेश की मूर्तियों को लाकर नगर निगम की क्रेन और रोलिंग मशीन की मदद से पूजा-अर्चना के बाद विसर्जन करते रहे। नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विसर्जन कुण्ड स्थल की निरंतर सफाई कर स्वच्छता बनाए रखी।
स्वच्छता जागरूकता अभियान:
नगर निगम ने स्वच्छता सिग्नेचर कैंपेन के तहत आम जनता को स्वच्छता का महत्व बताने के लिए जागरूकता अभियान चलाया।
सुविधाएं:
विसर्जन के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों की जोनवार ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें क्रेन, गोताखोर, फायर ब्रिगेड और फर्स्ट एड मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गई है।
आधिकारिक निर्देश:
नगर पालिक निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने विसर्जन व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
इस प्रकार, रायपुर में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में भक्तों ने श्रद्धा और सम्मान के साथ गणपति बप्पा को विदाई दी।