रायपुर / सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज राजधानी रायपुर के माधवराव सप्रे शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में आयोजित पुस्तक वितरण समारोह के दौरान स्कूल के विकास के लिए 50 लाख रुपए की अनुदान राशि की घोषणा की।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों के लिए वाटर कूलर का लोकार्पण किया और स्कूल में 5 अतिरिक्त कक्ष, स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर लैब की व्यवस्था का भी आश्वासन दिया।
अग्रवाल ने कहा, “संस्कारों के बिना शिक्षा अधूरी है। शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के विकास की कुंजी है।” उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम व्यक्तिगत और सामाजिक उन्नति कर सकते हैं।
कार्यक्रम में प्राचार्या अनुपमा श्रीवास्तव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया, जहां विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस पहल से विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।