Saturday, September 21, 2024
HomeRaj Chakra Newsस्वच्छता ही सेवा अभियान: विधायक पुरंदर मिश्रा और निगमायुक्त ने ऑक्सीजोन में...

स्वच्छता ही सेवा अभियान: विधायक पुरंदर मिश्रा और निगमायुक्त ने ऑक्सीजोन में किया स्वच्छता का प्रचार

रायपुर स्वच्छता ही सेवा अभियान: उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा एवं निगमायुक्त अबिनाश मिश्रा पहुँचे ऑक्सीजोन, ,समझाया जीवन में स्वच्छता का महत्व, रासेयो स्वयंसेवकों ने सफाई मित्रों के साथ मिलकर सफाई श्रमदान कर लगभग 100 बोरी पॉलीथिन कचरा एकत्र किया, सफाई, पर्यावरण हेतु शपथ,रंगोली, पोस्टर, सिग्नेचर ड्राईव चलाकर जन -जन को दिया स्वच्छ पर्यावरण का सकारात्मक सन्देश0 रायपुर -स्वच्छता ही सेवा अभियान स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत केन्द्र सरकार के आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय, छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ओर रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम के क्षेत्र में विविध सकारात्मक गतिविधियां प्रतिदिन की जा रही हैँ आज इस क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना पण्डित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के साथ मिलकर नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम जोन 4 द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय के समीप नगर निगम के ऑक्सीजोन में स्वच्छता जागरूकता आयोजन रखा गया आयोजन में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा सहित रासेयो रविवि के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर एलएस गजपाल, जोन 4 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, स्वच्छ भारत मिशन कार्यपालन अभियंता रघुमणि प्रधान, सहायक अभियंता योगेश कडु, जोन 4 सहायक अभियंता दीपक देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन्द्र चंद्राकर एवं गणमान्यजनों, रासेयो स्वयंसेवकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही. रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा एवं निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने रासेयो स्वयंसेवकों, सफाई मित्रों को स्वच्छ पर्यावरण जागरूकता हेतु प्रोत्साहित किया. रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता हेतु सभी उपस्थितजनों को सामूहिक शपथ दिलवाई. रायपुर उत्तर विधायक ने नागरिकों को जीवन में परिवार में, घर, मोहल्ले, वार्ड, नगर, राज्य,समाज, राष्ट्र में स्वच्छता का महत्व समझाया एवं सभी से स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का आव्हान किया. रासेयो स्वयंसेवकों ने सफाई मित्रों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मिलकर ऑक्सीजोन एवं आसपास के मार्गो में सफाई श्रमदान कर लगभग 100 बोरी पॉलीथिन कचरा एकत्र किया एवं स्वच्छता कायम कर सफाई एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सकारात्मक सन्देश जन – जन को रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व एवं निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा की उपस्थिति में दिया. स्वच्छ पर्यावरण जागरूकता का सन्देश रंगोली बनाकर, पोस्टर तैयार करके, स्वच्छ सिग्नेचर ड्राईव चलाकर दिया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular