रायपुर/ छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शनिवार को लोहारीडीह मामले को लेकर कांग्रेस के बंद को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है और किसी भी घटना में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अरुण साव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उन्हें नकार दिया है, क्योंकि कांग्रेस के शासन में प्रदेश में जंगलराज का राज था। उन्होंने कहा, “कांग्रेस अपनी ओछी राजनीति करना बंद करे। हमारी सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर है और लगातार कड़े कदम उठा रही है।”
साव ने प्रदेश में अपराधों में कमी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी स्थिति में कठोर फैसले लेने में सरकार को संकोच नहीं होगा।