रायपुर/ लता मंगेशकर फैन्स क्लब रायपुर द्वारा “स्वर्णिम धरोहर लता” नामक कार्यक्रम का आयोजन पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, रायपुर के अटल बिहारी बाजपेयी ऑडिटोरियम में 28 सितंबर 2024 को किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6:30 बजे होगी।
फैन्स क्लब के संरक्षक मनोज शर्मा ने एक पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर के 96वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।
इस समारोह में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध गायक सौम्योजीत और पियानो वादक सौरेंद्रो अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के मशहूर युवा द्रुत बैंड भी अपनी सुमधुर धुनों से समां बांधेंगे।
कार्यक्रम में धरसीवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, BSF के उच्चाधिकारी, आईआईएम रायपुर के चीफ एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर हरेन्द्रनाथ त्रिपाठी, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन लता मंगेशकर की संगीत विरासत को समर्पित होगा और संगीत प्रेमियों के लिए एक विशेष अवसर होगा।