रायपुर, 18 सितंबर 2024: भादौ पूर्णिमा की संध्या पर रायपुर के महादेव घाट पर एक बार फिर खारुन गंगा महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तिमय माहौल में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। माँ खारुन गंगा महाआरती जनसेवा समिति के संस्थापक वीरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में आयोजित इस महाआरती का यह 23वां संस्करण था।
श्रद्धालुओं की बृहद संख्या के बीच विधि-विधान से पूजन किया गया और नदियों की स्वच्छता का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर पितृ पक्ष की शुरुआत के साथ खारुन गंगा की भव्य महाआरती का आयोजन हुआ, जिसका पुण्य पितृ देवों को अर्पित किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं को खीर-प्रसादी का वितरण भी किया गया।
यह परंपरा अब सनातन महोत्सव के रूप में विकसित हो चुकी है, जिससे छत्तीसगढ़ का गौरव पूरे देश में गूंज रहा है। पिछले वर्ष के वार्षिकोत्सव में इस महाआरती ने 4 विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे।